फिर से होगी सर्जिकल स्ट्राइक, इस बार दुनिया बनेगी गवाह

सर्जिकल स्ट्राइकमुंबई। बॉलीवुड में सच्‍ची घटना से प्रेरित होकर कई फिल्‍में बनती रही हैं। ऐसी ही एक बड़ी घटना थी उरी हमले के सर्जिकल स्ट्राइक की। जल्‍द ही पर्दे पर उरी के सर्जिकल स्ट्राइक की घटना फिल्‍म के रूप में नजर आएगी। इस फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट का खुलासा होना शुरू हो गया है।

इस फिल्‍म से दर्शक पिछले साल हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक के बारे में बारीकी से जान पाएंगे। इस फिल्म को रॉनी स्‍क्रूवाला की प्रोडक्‍शन कंपनी प्रोड्यूस कर रही है। आदित्य धर द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्म पर्दे पर अगले साल रिलीज होगी।

फिल्म की पूरी स्‍टारकास्‍ट का नाम भले ही सामने नहीं आया है लेकिन एक नाम का खुलासा हो गया है। स्‍टारकास्‍ट का पहला नाम जो सामने आया है वह विकी कौशल का है।

यह भी पढ़ें:  ‘गोलमाल अगेन’ का दूसरा टीजर पोस्‍टर लॉन्‍च, दो दिन बाद होगा धमाल

विकी पहले ‘बॉम्‍बे वेलवेट’, ‘मसान’ और ‘रमन राघव 2.0’  जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। विकी इस फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं। इस‍में विकी उस कमांडर के किरदार में नजर आएंगे, जिन्‍होंने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पैराट्रूपरों के दल की अगुवाई की थी।

यह भी पढ़ें: गोपी बहू ने कराया सिज़लिंग फोटोशूट, दिखा एक नया रंग

पिछले साल पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन ने कश्मीर के उरी में भारतीय सेना पर हमला कर दिया था। आतंकियों ने भारतीय सेना के शिविर पर हमला कर दिया था। उस हमले की जवाबी कार्रवाई ये सर्जिकल स्‍ट्राइक की गई थी।

विकी ने कहा, ‘मैं वाकई इसके बारे में रोमांचित हूं क्योंकि यह एक ऐसी स्टोरी है जिसके बारे में मैं महसूस करता हूं कि सभी जानना चाहते हैं। यह सेना के शानदार अभियानों में एक है जिसे बहुत ही कुशलता से भारतीय सेना ने अंजाम दिया था।’

उनके मुताबिक, ‘मैं यह भी महसूस करता हूं कि यह हम सभी के लिए इस स्टोरी को चित्रित करने का एक बड़ा मौका और जिम्मेदारी है।’

 

 

LIVE TV