‘गोलमाल अगेन’ का दूसरा टीजर पोस्टर लॉन्च, दो दिन बाद होगा धमाल
मुंबई। फिल्म गोलमाल अगेन का दूसरा टीजर पोस्टर लॉन्च हुआ है। नए टीजर पोस्टर में ट्रेलर की डेट याद दिलाई गई है। फिल्म के पहले टीजर पोस्टर से ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा हुआ था। नए टीजर पोस्टर पर ‘ट्रेलर 2 डेज टु गो’ लिखा हुआ है।
यह रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म गोलमाल की चौथी सीरीज है। लंबे समय से सोशल मीडिया पर गोलमाल के सेट से कोई न कोई तस्वीरें देखने को मिल रही थीं। कुछ दिन पहले ही गोलमाल अगेन का पहला टीजर पोटर लॉन्च हो गया है।
सोशल मीडिया पर ‘गोलमाल अगेन’ नाम के अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट को तुषार कपूर और अजय देवगन ने एक रीट्वीट भी किया है। इस पोस्ट में गोलमाल की नई सीरीज का पहला टीजर पोस्टर दिखा है।
यह भी पढ़ें: देखें : राय लक्ष्मी की फिल्म ‘जूली 2’ का पहला गाना लॉन्च
दूसरा टीजर पोस्टर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की याद दिलाने के तौर पर शेयर किया गया है। फिल्म गोलमाल अगेन का ट्रेलर दो दिन बाद 22 सितंबर को रिलीज होने वाला है। रोहित शेट्टी एक बार फिर अपनी फिल्म से एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त डोज देने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: गोपी बहू ने कराया सिज़लिंग फोटोशूट, दिखा एक नया रंग
इस बार फिल्म की नई सीरीज के स्टार कास्ट में फेर बदल हुआ है। गोलमाल की चौथी सीरीज में कुछ नए चेहरे नजर आने वाले हैं। परिणीति चोपड़ा और तबबू भी गोलमाल टीम का हिस्सा बन गई हैं। बीते कुछ समय पूरी टीम की कई तस्वीरें देखने को मिल चुकी हैं।
The gang will bring you the logic & magic in just 2 days! Here’s the new teaser poster of Golmaal Again! ?#2DaysToGATrailer @ajaydevgn pic.twitter.com/pkOiWIquUJ
— Golmaal Again (@GolmaalMovie) September 20, 2017