गोपी बहू ने कराया सिज़लिंग फोटोशूट, दिखा एक नया रंग
मुंबई। ‘साथ निभाना साथिया’ के ऑफ एयर होने के बाद से गोपी बहू के नए रंग देखने को मिल रहे हैं। गोपी बहू के किरदार से घर घर की फेवरेट बन चुकीं देवोलीना भट्टाचर्जी ने एक बार फिर अपना सिज़लिंग फोटोशूट कराया है।
देवोलीना का नया फोटोशूट काफी जबरदस्त है। इसमें उनका हॉट और सिज़लिंग अवतार सामने आया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब देवोलीना का नया रूप देखने को मिला है लेकिन इस बार गोपी बहू को देख होश उड़ जाएंगे।
पिछले महीने भी देवोलीना ने न केवल अपने फोटोशूट बल्कि म्यूजिक एल्बम से अपने फैंस को नए सप्राइज कर दिया था। पिछले महीने जन्माष्टमी के मौके देवोलीना ने अपना म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया था। उसके बाद उन्होंने अपना फोटोशूट कराया था। देवोलीना की तस्वीरें देख दर्शक उनके और भी दीवाने हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें:देखें : राय लक्ष्मी की फिल्म ‘जूली 2’ का पहला गाना लॉन्च
देवोलीना के नए फोटोशूट की सभी तस्वीरें सामने अभी शेयर नहीं की गई हैं। देवोलीना ने फिलहाल केवल दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में देवोलीना कहल ढा रही हैं। तस्वीरों में देवोलीना की खूबसूरती बयां करना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: देखें : फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का नया गाना ‘सपने मेरे’
जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भजन लॉन्च कर उन्होंने सबको चौंका दिया था। कृष्ण भजन देवोलीन ने खुद गाया था। ‘हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी’ गाने में देवोलीना की आवाज बहुत ही मधुर है।
गौरतलब है कि, शो ‘साथ निभाना साथिया’ में वह श्री कृष्ण की भक्त बनीं थीं। शो अब खत्म हो चुका है। साथ निभाना साथिया के स्थान पर अब ‘तू सूरज मैं सांझ पिया जी’ टेलिकास्ट होता है।