नए साल में सुनिधि को मिला खास तोहफा, घर आया नन्हा मेहमान
मुंबई : प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान को इस बार न्यू इयर पर सबसे खास और शानदार तोहफा मिला है. इस तोहफे को पाकर वह बहुत खुश हैं. सुनिधि के घर एक नन्हा मेहमान आया है. सुनिधि ने सोमवार की शाम एक बेटे को जन्म दिया है.
सुनिधि के गायनॉलॉजिस्ट ने कहा कि सुनिधि और हितेन के बेटे का जन्म शाम 5.20 बजे हुआ. सुनिधि ने एक जनवरी को मुंबई के सूर्या अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया.
सुनिधि ने म्यूजिक कंपोजर हितेन सोनिक से शादी की. दोनों ने मिलकर अब तक कई सुपरहिट्स गाने दिए हैं जैसे- डांस पे चांस, रुकी -रुकी, कमली, मैं बनी तेरी राधा.
यह भी पढ़ें : मनजोत करना चाहते हैं सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस
सुनिधि पिछले दो दशकों से काम कर रही हैं. गानों के अलावा चौहान रियलिटी शो को जज भी करती हैं. सुनिधि ने कोरियोग्राफर बॉबी खान के साथ 18 साल की उम्र में पहली शादी की थी जो असफल रही. इसके बाद साल 2012 में हितेश से दो साल डेट करने के बाद शादी कर ली थी. दोनों की शादी को पांच साल हो चुके हैं.
सितंबर 2017 में सुनिधि इस लाइव शो में नजर आई थीं. सुनिधि को देख ऑडियंस इतनी प्रभावित थी की सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया था.