दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिर से गूंजेगा छात्र राजनीति का ककहरा, आज हो रहे छात्रसंघ चुनाव

नई दिल्ली| डीयू छात्र संघ चुनाव बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कराए जाएंगे। कॉलेजों में मतदान सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा। यह 1 बजे तक चलेगा। जबकि, सांध्यकालीन कॉलेजों में शाम 3 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 7.30 बजे तक चलेगा। डीयू प्रशासन ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिर से गूंजेगा छात्र राजनीति का ककहरा, आज हो रहे छात्रसंघ चुनाव

चुनाव को लेकर छात्र संगठन जहां वोटरों को बूथ तक पहुंचाने की तैयारी में जुटे हैं, वहीं डीयू का चुनाव आयोग शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रयासरत है।

डीयू या इससे संबद्ध कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र के पास कॉलेज या विभाग का परिचय पत्र नहीं है तब भी वे डूसू चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे।

आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानतोष झा ने बताया कि छात्र को कॉलेज के अलावा अपना कोई परिचय पत्र देना होगा। साथ में दाखिला के समय की रसीद भी दिखानी होगी। उससे वोटर लिस्ट का मिलान होगा। सही पाए जाने पर छात्र वोट दे सकेगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार पर चला चुनाव आयोग का चाबुक, चंदा विसंगतियों का माँगा विवरण

 डीयू चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। डीयू ने 12 कंट्रोल रूम बनाए हैं, जहां से चुनाव की हर गतिविधि पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी।

डूसू चुनाव में मतदान के लिए लगभग डेढ़ लाख छात्र मतदाता हैं। मतदान कराने के लिए 760 ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है।

LIVE TV