पूर्वोत्तर रेलवे की बड़ी सौगात, गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दो जोड़ी विशेष साप्ताहिक गाड़ी क्रमश: 12 एवं 08 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि 01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार 07, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16 एवं 23 जून को तथा 01116 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक रविवार 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17 एवं 24 जून को चलाई जायेगी।

यह भी पढ़ें:- जो 1947 में नहीं हुआ अब वो बदलाव करेगी मोदी सरकार?

यादव ने बताया कि 01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन इलाहाबाद छिवकी स्टेशन से 00.55 बजे, वाराणसी से 06.10 बजे, मऊ से 08.32 बजे, भटनी से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 10.30 बजे छूटकर गोरखपुर 11.35 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01116 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से 14 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15 बजे, भटनी से 15.22 बजे, मऊ से 16.50 बजे, वाराणसी से 19.35 बजे, इलाहाबाद छिवकी से 22.20 बजे छूटकर दूसरे दिन मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण स्टेशनों पर रूकते हुये लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.55 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 16 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

इसी तरह 01117 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 15, 22, 29 मई एवं 12 जून को तथा 01118 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार 11, 18, 25 अप्रैल, 02, 16, 23, 30 मई एवं 13 जून को चलायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि 01117 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07.50 बजे प्रस्थान कर ठाणे, कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, दूसरे दिन कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद स्टेशनों पर रूकते हुये ज्ञानपुर रोड से 10.44 बजे, वाराणसी से 12.20 बजे, मऊ से 14.05 बजे, देवरिया सदर से 16.55 बजे छूटकर गोरखपुर 18.05 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:-मोदी सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, कहा सेतु-समुद्रम को नहीं पहुंचाएंगे चोट

वापसी यात्रा में 01118 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से 21.45 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 22.45 बजे, मऊ से दूसरे दिन 00.20 बजे, वाराणसी से 02.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.42 बजे छूटकर इलाहाबाद, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड तीसरे दिन नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण तथा ठाणे स्टेशनों पर रुकते हुये लोकमान्य तिलक टर्मिनस 05.40 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV