स्वामी के बयान ने बढ़ाई ‘गांधी परिवार’ की टेंशन, राहुल की गांधीगिरी पर घिर गईं सोनिया

नई दिल्ली। सिंगापुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपने पिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के हत्यारों को माफ़ करने वाले बयान पर  सुब्रमण्यन स्वामी ने पलटवार किया है। स्वामी ने कहा- ‘हो सकता है, राजीव गाँधी को सुपारी देकर मरवाया गया हो, इस मामले में निष्पक्ष जांच जरूरी है’। उन्होंने राहुल के साथ-साथ सोनिया और प्रियंका पर भी वार किया है।

बीजेपी में शामिल होते ही पार्टी ने लगाई नरेश अग्रवाल की क्लास, पढ़ाया मर्यादा का पाठ

राजीव गाँधी

सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा- ‘जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा हत्या कि दोषी नलिनी को मौत की सजा मिली थी, तब आखिर  गाँधी परिवार ने राष्ट्रपति को ख़त लिखकर उम्रकैद की गुजारिश क्यों की? राहुल के दिए बयान से शक की सुई खुद उनके परिवार आ गई है।’

18 की उम्र में कदम रखते ही होंगे ‘देश का भविष्य’ तय करने के हकदार!

इसके साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस कि पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा – ‘उन्हें (सोनिया) राजीव गाँधी की हत्या का सीधा फायदा मिला है’।

स्वामी ने कहा- ‘राहुल द्वारा इस तरीके का गैर जिम्मेदाराना बयान देना सचमुच इसके पीछे किसी साजिश का होना दिखाता है। वो भी उस वक़्त जब सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार खुद इस पर विचार कर रही है।

इसके साथ ही साजिश में लिट्टे और गाँधी परिवार का नाम शामिल होने कि बात कही है।

भाजपा नेता ने कहा ‘राजीव गाँधी किसी की अधिकारिक संपत्ति नहीं हैं। सबसे पहले वे देश के प्रधानमंत्री थे। इसीलिए उनकी हत्या हुई।

राजीव गाँधी की हत्या की जिम्मेदार मानी जाने वाली नलिनी से प्रियंका द्वारा मिलने पर सवाल उठते हुए स्वामी ने कहा- ‘जेल में केवल रिश्तेदार कैदी से मिलने जा सकते हैं। वे कौन सी रिश्तेदार हैं?

गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने ये बयान दिया था कि उन्होंने और उनके परिवार ने राजीव गाँधी के हत्यारों को माफ़ कर दिया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV