बीजेपी में शामिल होते ही पार्टी ने लगाई नरेश अग्रवाल की क्लास, पढ़ाया मर्यादा का पाठ

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए अभी कुछ घंटे भी नहीं हुए हैं। और पार्टी ने उनको मर्यादाओं का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है।नरेश अग्रवाल

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने उनके उस बयान पर आपत्ति जाहिर की है जिसमें उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में उनकी तुलना फिल्मों में नाचने और काम करने वाले लोगों के साथ की गई।

बता दें कि उनकी यह टिप्पणी राज्यसभा सांसद जया बच्चन के लिए किया गया था।

वहीं नरेश अग्रवाल के इस टिप्पणी के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी पार्टी में उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है। लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है’।

सुषमा स्वराज के इस नसीहत के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अग्रवाल की टिप्पणी से तुरंत पार्टी को अलग बताया और कहा कि उनकी पार्टी सभी क्षेत्रों के लोगों का सम्मान करती है और राजनीति में उनका स्वागत करती है।

यह भी पढ़ें:- 18 की उम्र में कदम रखते ही होंगे ‘देश का भविष्य’ तय करने के हकदार!

बता दें कि सोमवार को बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सपा नेता नरेश अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया गया। इस मौके पर केंद्रीय रेल व कोयला मंत्री पीयूष गोयल सहित पार्टी के कई वरिष्ट ने मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- जम्मू एवं कश्मीर : विवादित बयान देने पर हसीब द्राबू मंत्रिमंडल से बर्खास्त

गौरतलब है कि नरेश अग्रवाल अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रह चुके हैं। इससे पहले भी सदन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बयान देकर सुर्ख़ियों में रहे हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV