सी-सेक्शन डिलीवरी से जुड़े कुछ मुथक और उनके जवाब

आजकल के खानपान और व्यायाम के अभाव में कई महिलाएं चाहती तो हैं कि उनकी शिशु नार्मल डिलीवरी से पैदा हो। लेकिन ऐसा आजकल हो नहीं पाता है कि उनका बच्चा नार्मल डिलिवरी से पैदा हो। ऐसे में डॉक्टर उन्हें कॉम्प्लिकेशन्स और मेडिकल कंडीशन की सलाह देते हैं। जिसमें ऑप्रेशन की मदद से बच्चें को जन्म दिया जाता है। इस सर्जरी को सीजेरियन के नाम से जाना जाता है। आजकल इस सर्जरी का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। आजकल इस सर्जरी से बच्चों की डिलीवरी कराई जा रही है। लेकिन इस सवाल से कुछ सवाल भी जुड़े हुए हैं। जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

सी-सेक्शन

‘यह बच्चे और मां के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है’

ऐसा मानना पूरी तरह से गलत होगा कि सीजेरियन सर्जरी की मदद से बच्चें और मां के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है। लेकिन हां अगर डिलीवरी के बाद आपने अपनी सही से देखभाल नहीं की तो आपको लॉन्ग-टर्म समस्याएं जरूर हो सकती हैं।

‘सी-सेक्शन से जन्मे शिशु को स्तनपान कराना मुश्किल होता है’

इस बात का को सर्जरी से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है। इस तरह की सर्जरी में शिशु के स्तनपान कराने में किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़ता है। यह जरूर है कि स्तनपान कराने के बाद दूध पिलाने में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन आप यह करवा ही नहीं सकते हैं यह बात तो पूरी तरह से अनुचित है।

यह भी पढ़ें- इतिहास के पन्ने सीधे जुड़े हैं कर्नाटक के बेलगाम से, जानें और क्या है खास

‘सी-सेक्शन के बाद दोबारा मां बनने पर वेजाइनल बर्थ नहीं होता’

ऐसा अधिकतर महिलाएं सोचती हैं कि एक बार सी-सेक्शन कराने के बाद आपको हर बार सी-सेक्शन के जरिए ही डिलीवरी करानी होगी जो कि मिथक है। हालांकि पहली सी-सेक्शन डिलीवरी आपकी दूसरी डिलीवरी को प्रभावित जरुर करती है लेकिन ऐसा नहीं है कि आप वेजाइनल बर्थ नहीं दे सकती हैं।

सीजेरियन डिलीवरी के दौरान दर्द नहीं होता’

यह सबसे बड़ा मिथक है कि सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान माँ दर्द नहीं होता। सीजेरियन डिलीवरी के दौरान एनेस्थीसिया दिया जाता है जिससे महिला को दर्द महसूस नहीं होता लेकिन इसका असर खत्म होने के बाद यह दर्द और असहजता 10-15 दिन तक रहती है।

यह भी पढ़ें- मनोकामना के अनुसार इन 6 तरह के लाफिंग बुद्धा में रखें अपने घर

‘सी-सेक्शन डिलीवरी सुरक्षित विकल्प नहीं हैं’

सी-सेक्शन डिलीवरी सकीनन एक मेजर समस्या नहीं है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। आज के समय में यह सर्जरी बहुत ही आम हो गई है। आज के समय में इस तरह से की गई डिलीवरी पहले से अधिक सुरक्षित बन गई है।

 

 

LIVE TV