मनोकामना के अनुसार इन 6 तरह के लाफिंग बुद्धा में रखें अपने घर

चीन के वास्तु शास्त्र में कैट और कछुए की अंगूठी के अलावा लॉफिंग बुद्धा सबसे शुभ माना जाता है। लॉफिंग बुद्धे से ऐसी मान्यता है कि इसको रखने से मन की हर मुराद पूरी हो जाती है। इतना ही नहीं फेंगशुई में एक से ज्यादा भी लॉफिंग बुद्धे की प्रतिमाएं हैं जो अपने आकार और साइज में अलग है। हर मूर्ति विशेष मतलब से रखी जाती है।

लॉफिंग बुद्धा

यह मूर्तियां घर से नकारात्मक ऊर्जा को खींचकर घर में सकारात्मक ऊर्जा को जन्म देता है। हर मनोकामना के लिए अलग मूर्ति की स्थापना की जाती है।

-मानसिक शांति के लिए और घर के वातावरण को शुद्ध करने के लिए ध्यान मुद्रा में बैठे लॉफिंग बुद्धा को रखना चाहिए।

-नाव पर बैठे लॉफिंग बुद्धा को घर पर रखने से सभी तरह की बाधाएं दूर हो सकती है।

-लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर पर रखने से आपको दुर्भाग्य से छुटकारा मिलता है।

यह भी पढ़ें- सेहत को पोषण देने के लिए एक बार जरूर खा कर देखें मशरूम कोरमा

-संतान से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए घर पर बच्चों के साथ बैठे लॉफिंग बुद्धा को रखना शुभ होता है।

-पैसों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए घर और कार्यस्थल पर धन की पोटली वाले बुद्धा को रखना चाहिए।

-बिजनेस में तरक्की पाने के लिए दुकान पर दोनों हाथ ऊपर किए हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए।

 

 

 

 

 

LIVE TV