…तो इस तरह करें मेकअप, रात में बस आप ही आएंगी नजर

मेकअप एक ऐसी चीज है जिसे करना हर लड़की को भाता है। किसी को डार्क मेकअप पसंद है तो किसी को लाइट लेकिन शायद ही ऐसी कोई लड़की हो जिसे मेकअप ना पसंद हो। मेकअप आपको खूबसूरत मनाता है और एकदम से आपके लुक को निखार देता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिन और रात में मेकअप करने का तरीका अलग होता है।

मेकअप

रात के समय डार्क होना चाहिए मेकअप

अगर आप रात में किसी पार्टी के लिए तैयार होना चाहते हैं तो आपको मेकअप करने के कुछ तरीकों के बारे में पता होना बहुत ही आवश्यकत है। बात यह कि दिन के समय नेचुरल लाइट होती है। इसलिए मेकअप की ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन रात के समय लाइट थोड़ी हल्की होती है इसलिए आपको रात के समय मेकअप थोड़ा डार्क करना चाहिए।

चेहरे पर चमक लाने के लिए

सबसे पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। उसके बाद प्राइमर लगाएं। ऐसा करने से चेहरे पर ताजगी और चमक आएगी। दाग-धब्बोंह को छिपाने के लिए अपनी स्किन टोन से मेल करता हुआ कंसीलर लगाएं। अब अपनी स्किन से एक टोन गहरे रंग का बेस लगाएं और अच्छीं तरह से ब्लेंनड करें। रात के मेकअप में स्किन से गहरा टोन इस्ते माल किया जाता है।

यह भी पढ़ें- अब घर में रहना भी होगा दुर्भर, ऐसे रखें ख्याल

गालों का मेकअप

आपके गालों के एपल्स पर ब्लश का प्रयोग आपके चेहरे की चमक बढ़ाता है। आपके रंग को एकसार करने के लिये फाउंडेशन का उपयोग ज़रूरी है। अपनी गर्दन पर फाउंडेशन लगाना मत भूलें वरना चेहरे और गर्दन के बीच त्वचा टोन का फर्क दिखने में आ सकता है।

आंख का मेकअप

अगर आप चाहती हैं कि रात में आपका चेहरा एकदम खिला हुआ नजर आए तो आपको अपनी आंखों के मेकअप पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको अपनी आंखों पर शिमरिंग आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए। मेक-अप में आंखों पर फोकस करते समय कृपया यह ज़रूर जांच लें कि आपने न्यूट्रल शेड का लिप कलर इस्तेमाल किया हुआ है। अगर आपको अपनी आंखों के लिए परफेक्ट मेकअप करना है तो स्मोकी आईमेकअप बहुत ही अच्छा रहेगा। इसके लिए आपनी आंखों पर हाईलाइटर का इस्तेमाल करें इससे आपकी आंखें हाईलाइट नजर आएं।

यह भी पढ़ें- चाहते हैं आपका नन्हा फरिश्ता भी छू लें आसमां तो, थोड़ी मेहनत भई आपको भी करनी पड़ेगी

होंठों का मेकअप

होंठों को और अधिक आक र्षक बनाने के लिए लिपलाइनर का इस्ते माल किया जा सकता है। आप चाहें तो किसी लिपशेड का भी इस्तेंमाल कर सकती हैं। सैसी रेड या डीप प्लम लिपशेड आपके होंठों को और रसीला बना सकता है। इस पर हल्का सा ग्लॉस टच दें और आपके होंठ रात में आपको आकर्षक दिखाने के लिये तैयार हैं। जब फोकस आपके होंठों पर हो तो अपनी आंखों का मेक-अप कम से कम रखें और केवल थोड़े से काजल और सादे मस्कारे का इस्तेमाल करें।

LIVE TV