शिवसेना को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, मंत्री की विधानसभा सदस्यता रद्द

शिवसेनाऔरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास का पाठ पढ़ाने वाली शिवसेना को उसके एक विधायक की वजह से तगड़ा झटका लगा है। दरअसल एक मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और शिवसेना विधायक अर्जुन खोटकर की सदस्यता रद्द कर दी है। खोटकर महाराष्ट्र की मौजूदा भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार में टेक्सटाइल समेत पशुपालन, डेयरी विकास और मत्सपालन मंत्रालयन की कमान संभाल रहे थे।

दीदी ने बुलंद की पीएम मोदी के खिलाफ आवाज, विपक्षियों के साथ मिलकर करेंगी गेम का ‘द एंड’

दरअसल याचिकाकर्ता कैलाश गोरंत्यल की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच के जस्टिस टीवी नालावाडे ने महाराष्ट्र की जालना विधानसभा सीट से विधायक रहे खोटकर की सदस्यता रद्द की है।

‘मोदी’ से पंगा लेकर घिरे लालू के शहजादे, थप्पड़ मारने वाले को मिलेगा एक करोड़ का ईनाम

बताते चलें कि कैलाश गोरंत्यल ने कांग्रेस के टिकट पर खोटकर के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था लेकिन उनकी हार हुई थी। वहीं गोरंत्यल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए यह दावा किया है कि खोटकर ने नामांकन की समय सीमा खत्म होने के बाद पर्चा दाखिल किया था। इसके साथ ही उन्होंने अदालत से खुद को जालना से विजेता घोषित करने की मांग भी की।

LIVE TV