पटना। बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री का उपमुख्यमंत्री के लिए दिया गया एक विवादित बयान अब उन्हीं के लिए आफत बनता जा रहा है। दरअसल बीती 23 नवंबर को बिहार में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी को धमकी देते हुए कहा था कि उन्हें उनके घर में घुस कर मारेंगे। यही नहीं उनके बेटे की शादी में जाकर तोड़फोड़ तो करेंगे ही और साथ ही जनता के सामने उनकी पोल भी खोलकर रख देंगे। उनके इस विवादित बयान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की पटना इकाई ने उनके प्रति आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है।
तेजप्रताप की इस हरकत पर भाजपा पटना इकाई के मीडिया इंचार्ज अनिल साहनी का कहना है कि जो कोई भी लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को थप्पड़ मारेगा, उसे वह एक करोड़ रुपए इनाम में देंगे। वहीं मामला बढ़ता देख जनता दल यूनाइटेड बिहार इकाई के प्रवक्ता संजय सिंह का कहना है कि तेज प्रताप अपने पिता लालू की राह पर चल रहे हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो वे सुशील मोदी के घर में घुसकर दिखाएं। सिंह ने भी धमकी देते हुए कहा है कि केवल तेजप्रताप की ही नसों में खून नहीं दौड़ता, हम लोगों की नसों में खून दौड़ता है पानी नहीं।
भंसाली के समर्थन में आईं ममता, कहा- कोई नहीं तो हम दिखाएंगे पद्मावती
वहीं इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि तेज प्रताप द्वारा दिए गए इस तरह के बयान की जिम्मेदारी उनके पिता लालू यादव को लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लालू की पत्नी राबड़ी देवी भी पहले पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बयान दे चुकी हैं और अब यही काम उनके बेटे तेज प्रताप कर रहे हैं।
गुजरात चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची
इस मामले को लेकर जेडीयू के एक अन्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कहा है कि बिहार में अब 1990 वाला राज नहीं हैं यहां अब कानून व्यवस्था है और इस यह बात लालू के बेटे को अच्छे से पता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वाकई तेज प्रताप में हिम्मत है तो वे सुशील मोदी के बेटे की शादी में आएं और यह भी दिखाएं कि वे क्या कर सकते हैं।