दीदी ने बुलंद की पीएम मोदी के खिलाफ आवाज, विपक्षियों के साथ मिलकर करेंगी गेम का ‘द एंड’
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का राजनीतिक रूप से मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष के साथ काम करने को तैयार हैं। मोदी के विरुद्ध किसी भी तरह के निजी एजेंडे को दरकिनार करते हुए ‘इंडिया टूडे कंक्लेव ईस्ट’ में उन्होंने कहा, “जब भी लोग समस्याओं का सामना करते हैं, यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी आवाज उठाएं। मैं सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करती हूं। वर्तमान में, सभी(विपक्षी) साथ काम कर रहे हैं और यह सर्वोत्तम नीति है। हमें एकसाथ मिलकर काम करना चाहिए।”
8 महीने बाद पीएम मोदी पर बनी फिल्म को मिली हरी झंडी
कोई नहीं तो हम दिखाएंगे पद्मावती
वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर चल रहे विवाद के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 के सत्र के दौरान ममता ने फिल्म पद्मावती पर कहा कि अगर संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावती को कहीं प्रदर्शित नहीं कर सकते, तो हम उनका स्वागत करते हैं। बंगाल हमेशा उनका स्वागत करेगा। भंसाली यहां अपना प्रीमियर लॉन्च कर सकते हैं। बंगाल पाकिस्तानी कलाकारों और गायकों के लिए भी खुला है। रचनात्मक लोगों की कोई सीमा नहीं होती है।
‘मोदी’ से पंगा लेकर घिरे लालू के शहजादे, थप्पड़ मारने वाले को मिलेगा एक करोड़ का ईनाम
ममता ने आगे कहा कि देश में किसी तरह का कोऑपरेटिव फेडरलिज्म नहीं है। देश में एक तरह की सुपर इमरजेंसी चल रही है। बीते कई वर्षों से केन्द्र सरकार ने पूर्व और पश्चिम के राज्यों में भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पश्चिम के राज्यों को अधिक इंफ्रा देने का काम करती है वहीं पश्चिम बंगाल को छोटी-छोटी चीजों के लिए केन्द्र से भीख मांगनी पड़ती है।