मौलवियों के खिलाफ फ्रंटफुट पर खेल रहे वसीम रिज़वी, इस बार जड़ दिया सियासी चौका
रिपोर्ट- अर्सलान समदी
लखनऊ। शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी पिछले कुछ वक़्त से लगातार अपने बयानात को लेकर सुर्खियों में हैं। तीन तलाक, हलाला, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मुख़ालफ़त और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की हिमायत के बाद अब उन्होंने ऐसे मौलवियों पर तंज़ कसते हुए कहा है कि उन मौलवियों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। जो तीन वक्त बीफ खाते हैं। और भारत माता की जय नहीं बोलते हैं, जिस पर उलेमा ख़फ़ा नज़र आ रहे हैं।
सपा के कद्दावर नेता आज़म खां के कभी पहलू में बैठने वाले शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी अब योगी हुक़ूमत की हिमायत हर मसले में करते नज़र आते हैं। अक्सर वसीम रिज़वी अपने बयानात को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। लेकिन उलेमा को उनके चुभने वाले बयान नागवार गुज़र रहे हैं।
पाकिस्तान में इमरान खान की हुकूमत का एलान होने के साथ ही वसीम रिज़वी एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अपने एक बयान के दौरान कहा है कि तीन वख्त बीफ खाने और भारत माता की जय न बोलने वालों मौलवियों के लिए इमरान खान को पाकिस्तान के दरवाजे खोल देना चाहिए। जिस पर उलेमा ख़फ़ा नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- फैक्ट्री में गैस लीक होने से 3 मजदूरों की मौत, दो की हालत नाजुक
शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलना सैफ अब्बास ने इस पर नाराज़गी का इज़हार करते हुए कहा है कि जो लोग इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे हैं। वो ही पाकिस्तान से मोहब्बत करने वाले लगते है और उनको खुद पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- भारी बारिश के बावजूद भी नहीं बुझ रही इस पेड़ की आग, लोगों ने माना अग्निदेव का चमत्कार
वहीँ नवाबीने अवध प्रिंस इकबाल कहते हैं कि ऐसे बयानात शिया-सुन्नी इत्तेहाद को कमज़ोर करने के लिए दिए जा रहे हैं। जो किसी भी तरह से जायज़ नहीं हैं।
देखें वीडियो:-