ड्रेस न पहनने की सजा, स्कूल प्रशासन ने काटी दोनों टांगे
कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक स्कूल में 11वीं के एक छात्र को स्कूल ड्रेस न पहनने की इतनी बड़ी सजा मिली है जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, ड्रेस न पहनने की सजा के तौर पर स्कूल प्रशासन ने छात्र की दोनों टांगे काट दी हैं।
पद्मावती के समर्थन में रजत शर्मा और अरनब, बोले- नेशन वांट्स टू शो
न्यूज एएनआई की खबर के अनुसार छात्र स्कूल ड्रेस की जगह जींस पहनकर स्कूल गया तो स्कूल प्रशासन खासा नाराज हो गया है। इस पर छात्र को सजा देने के लिए कैंची से उसकी जींस काटने की कोशिश की गई। इससे छात्र की दोनों टांगों भी कट गईं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
राहुल रॉय में जगी BJP की ‘आशिकी’
छात्र के पिता विनोद पाल ने मीडिया को बताया, ‘स्कूल प्रशासन ने मेरे बेटे की बात नहीं सुनी। उन्होंने जींस काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल किया। इससे उसके टांगे कट गईं।’ पीड़ित छात्र के पिता ने आगे कहा, ‘अगर मेरा बेटा बिना ड्रेस को स्कूल गया था तो प्रशासन को उसे वापस घर भेज देना चाहिए था। मगर उनका ऐसा बर्ताव सहनीय नहीं है।’