पद्मावती के समर्थन में रजत शर्मा और अरनब, बोले- नेशन वांट्स टू शो
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती बुरी तरह विवादों में घिरती जा रही है। एक ओर जहां करणी सेना, राजपूत समाज और कुछ राजनीतिक दलों की ओर से फिल्म की रिलीज पर विरोध हो रहा है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा, अरनब गोस्वामी और वेद प्रकाश वैदिक जैसे लोग इसके समर्थन में उतर आए हैं। ऐसे में पक्ष और विपक्ष का आमने सामने आना इस विवाद में नया ट्विस्ट ला रहा है।
गौरतलब है कि सोशल प्लैटफॉर्म पर रजत शर्मा और अरनब गोस्वामी की छवि ‘राष्ट्रवादी पत्रकार’ के तौर पर स्थापित है। इनके द्वारा भंसाली और फिल्म पद्मावती का सपोर्ट काफी आश्चर्यजनक है।
रजत और अरनब ने अपने-अपने चैनल पर फिल्म पद्मावती के सपोर्ट में प्रोग्राम चलाकर कुछ बिंदुओं पर रोशनी डाली है। दोनों ने ही फिल्म का समर्थन करते हुए पद्मावती को रिलीज करने के लिए कहा है। उनके मुताबिक फिल्म में ऐसा कोई भी सीन, सीक्वेंस या डायलॉग नहीं है, जिसे सेंसर किया जाए या उससे राजपूती समाज और उनकी महिलाओं की इज्जत पर कोई आंच आए।
यह भी पढ़ें: फिल्म जगत को मिला नया सीरियल किसर, 304 किस कर बनाया रिकॉर्ड
असल में बीते दिन भंसाली ने कुछ वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पद्मावती की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस स्पेशल स्क्रीनिंग का परिणाम भंसाली के हक में होता नजर आ रहा है। हालांकि विरोधियों की इसपर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रजत ने फिल्म का समर्थन करते हुए कहा कि, वह उन सभी विरोधियों की भावनों का सम्मान करते हैं। लेकिन फिल्म बिना देखे ऐसा विरोध करना सही नहीं है। उन्होंने अपने प्रोग्राम में साफ-साफ बताया है कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है। उन्होंने बताया कि अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को भी हीरो के तौर पर नहीं बल्कि बहुत नीच, वहशी और गिरा हुआ दिखाया है।
रजत के मुताबिक, फिल्म में रणवीर के किरदार को देख असल जिंदगी में लोग उनसे नफरत करने लगेंगे। पद्मावती के किरदार को केवल खूबसूरत ही नहीं बल्कि बहुत समझदार दिखाया है। उनका किरदार रानी पद्मावती के गौरव को बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें: लिख लीजिए तारीख, इस दिन होगा सबका ‘स्वैग से स्वागत’
दीपिका का जो घूमर डांस विवादों की वजह बना है उसके सच का भी उन्होंने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पद्मावती के किरदार का वह घूमर डांस मान मर्यादा को ध्यान में रखते हुए फिल्माया गया है। वह डांस खुली जगह नहीं बल्कि महल के अंदर दर्शाया है जहां केवल दासियां और महल की महिलाएं ही मौजूद हैं। भंसाली ने फिल्म में राजपूती मान और मर्यादा को ऐसे दर्शाया है कि इसे देख विरोधी दल भंसाली के मुरीद हो जाएंगे।
बता दें, विरोध करने वालों में से किसी ने भंसाली को मारने पर 5 करोड़ का ईनाम रखा है तो किसी ने दीपिका की नाक काटने की बात तक कह डाली है। इन फिल्म की रिलीज के विरोधियों में उत्तर प्रदेश सरकार का नाम भी शामिल है। ऐसे में ये देखने काफी दिलचसप होगा कि रजत शर्मा और अरनब गोस्वामी के इस समर्थन पर विरोधियों का अगला कदम क्या होगा।
पद्मावती के लिए रजत और अरनब का ये नजरिया वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है।
INDIA TV के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने देखी फिल्म ‘पद्मावती’, जानिए क्या है इस फिल्म में.. https://t.co/KMCBWsXy3X via @IndiaTVHindi
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) November 17, 2017