हमीरपुर: अनियंत्रित डंपर क्लीनिक में घुसा, गिट्टी लदे ट्रक से टक्कर के बाद चालक की मौत; खलासी ने कूदकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में डाकघर के पास शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे कानपुर से कबरई की ओर जा रहा एक डंपर सामने से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डॉक्टर बीएन सिंह गौतम के क्लीनिक में जा घुसा।

हादसे में डंपर चालक जालौन जिले के कुढ़ना गांव निवासी रिंकू (24 वर्ष), पुत्र देवीप्रसाद केबिन में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, डंपर में सवार खलासी अवधेश (समान गांव का निवासी) ने खतरा भांपकर डंपर से कूदकर अपनी जान बचा ली।

क्लीनिक की शटर और दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। अचानक हुई इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से डंपर को क्लीनिक से बाहर निकालकर सड़क किनारे खड़ा कराया। हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसके बाद आवागमन बहाल हुआ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार जैसे कारणों की प्रारंभिक जांच की जा रही है। क्षेत्र में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं।

LIVE TV