राहुल रॉय में जगी BJP की ‘आशिकी’

राहुल रॉयनई दिल्ली। 90 के दशक में फिल्म आशिकी से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले जाने माने बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय अब राजनीति के मैदान में कूद चुके हैं। अभिनेता राहुल रॉय ने बीजेपी के साथ शामिल होकर अपनी ज़िन्दगी की एक नई शुरुआत की है। राहुल ने 18 नवंबर को बीजेपी के दिल्ली स्थि‍त दफ्तर में पार्टी का दामन थाम बीजेपी की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में शामिल होने की बड़ी वजह पीएम मोदी हैं। पीएम मोदी जिस तरह से देश के विकास के लिए विश्व स्तर पर काम कर रहे हैं वो बेमिसाल है।

निजी अस्पताल ने बिना फीस दुधमुंहे को दी जिंदगी

सुपरहिट फिल्म आशिकीके 25 साल पूरे

आशिकी के अभिनेता राहुल रॉय ने कहा कि “मैंने देश और देश के बाहर सफर किया है और मैं मोदी इफेक्ट को जानता हूं। 28 साल के फिल्मी करियर के बाद वह देश के लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे और बीजेपी ने मुझे ये अवसर दिया है। अगर पार्टी मुझे कोई पद या सीट देती है तो मैं इसे ग्रहण करूंगा और बेहतरीन प्रदर्शन की कोशिश करूंगा”।

भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बनने पर राहुल रॉय ने ये भी साफ़ किया कि वह अवसरवादी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह अभी भी अपने एक्टिंग करि‍यर को जारी रखेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि उनके हाथ में अभी चार फिल्में हैं। बता दें राहुल रॉय साल 1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ से इंडस्ट्री में हिट हुए थे।

पद्मावती के समर्थन में रजत शर्मा और अरनब, बोले- नेशन वांट्स टू शो

राहुल रॉय से जब फिल्म पद्मावती के बारे में उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा ‘एक दर्शक और एक एक्टर के तौर पर मैं अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करता हूं, लेकिन उसी तरह जि‍स देश से मैं आता हूं मुझे उसके इतिहास और भावानाओं का सम्मान भी करना होगा। अगर संजय लीला भंसाली का ट्रैक रि‍कॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने कभी ऐसा काम नहीं किया है जो कि किसी की भावनाओं को आहत करे। मैं पार्टियों से कहना चाहूंगा कि पहले वो इस फिल्म को देखें फिर ही फैसला करें। और हां पार्टी से  किसी भी तरह की हिंसा को समर्थन नहीं मिलेगा।

LIVE TV