
उन्नाव दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भावुक पत्र लिखा है। इस दो पेज के पत्र में उन्होंने मामले की पीड़िता और उसके परिवार को निरंतर सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। ऐश्वर्या ने आशंका जताई कि अगर पीड़िता पक्ष के साथ कोई अनहोनी होती है, तो पहले की तरह सारा दोष उनके पिता पर थोपा जाएगा।
पत्र में ऐश्वर्या ने लिखा कि हाल के दिनों में पीड़िता सार्वजनिक रूप से और सोशल मीडिया पर बयान दे रही हैं कि अगर कुलदीप सेंगर को जमानत या रिहाई मिली तो वह या उनका परिवार आत्महत्या कर लेगा। ऐसे बयानों से डर का माहौल बन रहा है। उन्होंने 2018 के मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह प्रयास और 2019 के रायबरेली सड़क हादसे का जिक्र किया, जिसमें जांच एजेंसियों (CBI, IIT दिल्ली, CFSL आदि) ने इसे दुर्घटना माना और अदालत ने उनके पिता को बरी कर दिया। फिर भी इन घटनाओं के लिए पिता को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है।
ऐश्वर्या ने स्पष्ट किया कि यह पत्र किसी पूर्वाग्रह से नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना और किसी संभावित अन्याय को रोकने के लिए लिखा गया है। उन्होंने पत्र को X पर शेयर किया और PM मोदी, CRPF व दिल्ली पुलिस को टैग किया।
कांग्रेस से इस्तीफा: राहुल गांधी पर सवाल
इस बीच, उन्नाव जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव कुलदीप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने जिलाध्यक्ष को पत्र सौंपकर कहा कि पार्टी नेताओं, खासकर राहुल गांधी ने इस मामले में हमेशा “असत्य का साथ” दिया। उनका आरोप है कि राजनीतिक कारणों से सच्चाई को नजरअंदाज किया गया। पीड़िता की मां को 2022 चुनाव में टिकट देकर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़वाया गया, लेकिन केवल 1500 वोट मिले। कुलदीप सिंह ने कहा, “मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर सच के साथ खड़ा हूं।”
यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया जब दिसंबर 2025 में दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर की सजा निलंबित कर जमानत दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। मामला अभी कोर्ट में लंबित है।





