सऊदी अरब के नरेश की रूस यात्रा गुरुवार से

सऊदी अरबरियाद। सऊदी अरब के नरेश सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सऊद गुरुवार को रूस के दौरे पर होंगे। सऊदी प्रेस एजेंसी की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर मॉस्को जा रहे हैं।

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही वे क्षेत्रीय एवं आपसी हित के अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की समीक्षा करेंगे।सऊदी नरेश का यह दौरा पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) के संगठन की बैठक से एक महीने पहले हो रहा है। सऊदी अरब ओपेक का सबसे बड़ा पेट्रोल उत्पादक देश है।

आईआरसीटीसी मामले में लालू यादव और तेजस्वी को नए समन जारी

घूंघट की आड़ में ‘बहक’ गई बहू, सफर पूरा होने पर आया ‘होश’

LIVE TV