घूंघट की आड़ में ‘बहक’ गई बहू, सफर पूरा होने पर आया ‘होश’
ग्रेटर नोएडा : भारत में कई तरह के कल्चर और रीति-रिवाज का चलन रहा है. इनमें से एक घूंघट का भी है. लेकिन कभी-कभी संस्कारों में रहना मुश्किल में भी डाल सकता है. ऐसा ही कुछ इस लड़की के साथ हुआ.
पूजा रोहतक की रहने वाली हैं. ग्रेटर नोएडा के खानपुर में ब्याह कर गई पूजा की छह महीने पहले शादी हुई थी. ससुराल वालों से तो पूजा भलीभांति परिचित हो गईं लेकिन घूंघट की आड़ में वह ससुराल के रास्तों से अनजान रह गईं.
पूजा शनिवार की शाम बिलासपुर के डॉक्टर के पास जाने लिए निकली थीं. वह डॉक्टर के पास तो पहुंच गईं. लेकिन घर का रास्ता भटककर दूसरे गांव जा पहुंची.
पूजा बिलासपुर से बुलंदखेड़ा जा पहुंची. काफी रात हो चुकी थी. इसलिए पूजा ने एक घर में पनाह ली. पूजा को अपने गांव का नाम भी याद नहीं था. वह इतना ही बता सकी कि उसका पति ड्राइवर है, जो फिलहाल गांव से बाहर है और उसकी सास का नाम रामवती है.
यह भी पढ़ें : अनुष्का नहीं इस स्टार के साथ विराट शेयर करेंगे टीवी स्क्रीन
रविवार को बुलंदखेड़ा के ग्रामीणों ने बिलासपुर पुलिस चौकी को मामले की सूचना दी. पुलिस ने भी पूजा के घर का पता लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. सोमवार को पूजा ने पुलिस को बताया कि अगर उसे सिरसा गोलचक्कर तक पहुंचा दिया जाए तो वह गांव का रास्ता बता देगी. बिलासपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम महिला को लेकर सिरसा गोलचक्कर पहुंची तो उसने अपनी ससुराल का रास्ता बता दिया.
सोमवार को दनकौर पुलिस ने महिला को उसके ससुराल वालों से मिलाया.