सऊदी अरब का नागरिकों से लेबनान छोड़ने का आग्रह

सऊदी अरबरियाद| सऊदी अरब ने गुरुवार को अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने का आग्रह किया है। लेबनान में रह रहे और वहां घूमने गए नागरिकों को यह निर्देश दिए गए हैं।

समाचार एजेंसी एसपीए के मुताबिक, सरकार ने सऊदी नागरिकों से लेबनान की यात्रा नहीं करने की भी सलाह दी है।

PM मोदी का बड़ा तोहफा, ‘आवास’ के बाद घर निर्माण के लिए मिल रहा 25 लाख

लेबनान के मौजूदा राजनीतिक संकट में सऊदी अरब की भूमिका के आरोपों के बीच यह निर्देश दिए गए हैं।

सऊदी अरब और लेबनान के बीच बीते शनिवार से तनाव उस समय बढ़ा, जब लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने सऊदी अरब के दौरे के दौरान पद से इस्तीफे का ऐलान किया।

हरीरी ने गुरुवार को फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा गुवेट और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख माइकल कर्वोन डीउसरो से मुलाकात की।

दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी हुई ‘0’, सोमवार से शुरू होगा ऑड-इवन फॉर्मूला

हालांकि, हरीरी ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें रियाद में नजरबंद रखा गया है।

हरीरी ने जान को खतरा बताते हुए पद से इस्तीफे का ऐलान किया।

LIVE TV