दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी हुई ‘0’, सोमवार से शुरू होगा ऑड-इवन फॉर्मूला

दिल्ली-एनसीआरनई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने के बजाए दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं स्मॉग( धुंध) भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि दिल्ली के मयूर विहार फ्लायओवर पर रात में विजिबिलिटि जीरो दिखाई दी। धुंध इतना तगड़ा था कि 10 कदमों की दूरी पर भी कोई शख्स नजर नहीं आ रहा था। इसके चलते हादसों का खतरा और बढ़ता जा रहा है।

स्मॉग के वजह से स्थिति यह बन गई कि सामने खड़ी गाड़ियां तक नजर नहीं आ रही थीं। सभी अपनी गाड़ियों की रफ्तार एकदम कम करके सावधानी से गाड़ी चला रहे थे। क्योंकि अभी हाल ही में धुंध के कारण यमुना हाई-वे पर हुए हादसे ने सभी का दिल दहला दिया है।

पिछले तीन दिनों की बात की जाए तो दिल्ली-एनसीआर में दिन-प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ा ही है। प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में पीएम 2।5 और पीएम 10 का लेवल अब भी 500 के पार है। वहीं स्मॉग कम नहीं हो रहा है। जिसके कारण आंखों में जलन काफी बढ़ गई है। वहीं सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है।

ये परेशानी दिल्ली में रहने वाला हर शख्स झेल रहा है। मगर अब स्थिति बेहद खराब हो गई है। 1-2 दिन तक तो लोगों में क्षमता थी इस प्रदूषण को झेलने की मगर अब लोगों का कहना है कि ये कब तक चलेगा अब तकलीफ काफी बढ़ गई है। सरकार को अब ठोस कदम उठाने ही होंगे।

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। जैसे दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। वहीं दिल्ली सरकार सोमवार से गाड़ियों को लेकर ऑड-इवेन या सम-विषम का फॉर्मूला एक बार फिर शुरू करने जा रही है। अब देखना होगा कि क्या इस फैसले से प्रदूषण कम होता है या फिर नहीं।

LIVE TV