प्राकृतिक आपदा के बीच दिखेगी सारा-सुशांत की प्रेम कहानी, टीजर रिलीज
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ ‘ का टीजर रिलीज हो चुका है. लंबे वक्त से अटकी इस फिल्म में सारा अली खान की जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ जमी है.
केदारनाथ टीजर से साफ है कि फिल्म जून 2013 में हुई प्राकृतिक आपदा पर आधारित है. फिल्म की टैगलाइन है- इस साल करेंगे प्रकृति के क्रोध का सामना और साथ होगा सिर्फ प्यार.”
हाल ही फिल्म का नया पोस्टर में रिलीज किया गया है. सारा ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस पोस्टर में सारा और सुशांत सिंह राजपूत पहली बार साथ में नजर आए हैं. सुशांत फिल्म में मेल लीड रोल प्ले कर रहे हैं. पोस्टर में सुशांत सारा को अपनी पीठ पर लाद कर पहाड़ चढ़ते नजर आ रहे हैं.
डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि कोई भी आपदा प्यार को नहीं हरा सकती. पोस्टर में आप देख सकते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत पीठ पर सारा अली खान को लेकर पहाड़ों पर चढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं.
जानिए किस फिल्म से कर रही सारा अली खान डेब्यू, पहला पोस्टर रिलीज़
फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ‘केदारनाथ’ के अलावा सारा अली खान फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग भी कर रही हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में उनकी जोड़ी रणवीर सिंह के साथ जमेगी. ‘सिम्बा’ और ‘केदारनाथ’ दोनों इस साल दिसंबर में रिलीज होगी.