पंजाबी गायक हरमन सिद्धू का सड़क हादसे में निधन, 37 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

पंजाबी संगीत जगत को गहरा झटका लगा है। मशहूर गायक हरमन सिद्धू का शनिवार देर रात मानसा-पटियाला रोड पर ख्याला गांव के पास एक भयानक सड़क हादसे में निधन हो गया। उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जोरदार टक्कर में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हरमन सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस हादसे की वजहों की जांच कर रही है।

हरमन सिद्धू महज 37 साल के थे। उनकी पत्नी और एक छोटी बेटी अब इस अनजाने दर्द के साथ जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। उनके निधन की खबर फैलते ही पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। फैंस और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

2007 में रिलीज हुए सुपरहिट गाने ‘पेपर या प्यार’ से हरमन सिद्धू ने रातोंरात पहचान बनाई थी। इसके बाद ‘कोई चक्कर नहीं’, ‘बेबे बापू’, ‘बब्बर शेर’, ‘मुल्तान बनाम रूस’ जैसे एक से बढ़कर एक गाने देकर उन्होंने पंजाब, हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में अपनी मजबूत फैन बेस बनाई। उनके गाने आज भी शादियों, पार्टियों और ट्रक ड्राइवरों के स्पीकरों पर गूंजते हैं।

2018 में ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने खुलकर अपनी गलती मानी थी और नशे की लत से बाहर आने की कोशिश भी की थी, लेकिन संगीत के प्रति उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ। फैंस आज भी उनके गानों को उतना ही प्यार करते हैं।

सोशल मीडिया पर हरमन के इंस्टाग्राम पर 3,700 से ज्यादा, फेसबुक पर 18 हजार से अधिक और यूट्यूब पर 13 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे। उनके जाने के बाद फैंस पुराने गाने शेयर करके उन्हें याद कर रहे हैं और लिख रहे हैं, “तेरे गाने हमेशा गूंजदे रहेंगे भाई…”

LIVE TV