
लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर पारसपुरवा गांव के पास शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। इस भयावह हादसे में कार सवार छह लोगों में से पांच की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के अनुसार, कार में सवार सभी लोग घाघरा बैराज के कर्मचारी और उनके परिचित थे। वे मंगलवार शाम को शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी आए थे। देर रात करीब 12 बजे लौटते समय हाईवे पर कोहरे और अंधेरे के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार ब्रिज से उतरकर सीधे नहर में समा गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण अभिमन्यु, रोबिन और उमेश दौड़कर पहुंचे। उन्होंने चीखने की आवाज सुनी, लेकिन कार के गेट लॉक होने से अंदर बैठे लोग छटपटाते रहे और पूरी तरह डूब गई।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पढुआ थाने के सब-इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह और प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टॉर्च की रोशनी में नाव का सहारा लेकर नहर में उतरे ग्रामीणों और पुलिस ने रस्सी बांधकर कार को किनारे खींचा। गेट लॉक होने के कारण शीशे तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों को सीएचसी रमिया बेहड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल चालक का इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसे से प्रभावित परिवारों में मातम पसर गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यह हादसा हुआ, और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।





