जानिए किस फिल्म से कर रही सारा अली खान डेब्यू, पहला पोस्टर रिलीज़

मुंबई. बॉलीवुड नबाव सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म पोस्टर को मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए रिलीज किया है. अभिनेत्री सारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नज़र आएंगी.

sara_ali_khan

फिल्म का नया पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है. सारा ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस पोस्टर में सारा और सुशांत सिंह राजपूत पहली बार साथ में नजर आए हैं. सुशांत फिल्म में मेल लीड रोल प्ले कर रहे हैं. पोस्टर में सुशांत सारा को अपनी पीठ पर लाद कर पहाड़ चढ़ते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bph0d2ln6fJ/?utm_source=ig_embed

पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में सारा ने लिखा, “No tragedy, no wrath of nature, no act of God can defeat the power of love!

जानिए क्यों पाकिस्तान में गूंजी किलकारियों से फराह खान ने कहा- मैं बनी खाला!

पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत पीठ पर सारा अली खान को लेकर पहाड़ों पर चढ़ते हुए नज़र आ रही हैं. सारा अली खान इसमें ट्रेडिशनल अवतार में हैं और मुस्कुरा रही हैं.

फिल्म डारेक्टर अभिषेक कपूर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि कोई भी आपदा प्यार को नहीं हरा सकती. केदारनाथ ही वह फिल्म होगी जिससे सारा डेब्यू करेंगी.

Kedarnath-Sara-Ali-Khans-original-look

यह फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस तरह यह साफ हो गया है कि केदारनाथ ही सारा की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. मेकर्स के आपसी विवाद के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट लगातार टलती चली जा रही थी, लेकिन इस पोस्टर के साथ हर तरह के कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है.

LIVE TV