जानिए किस फिल्म से कर रही सारा अली खान डेब्यू, पहला पोस्टर रिलीज़
मुंबई. बॉलीवुड नबाव सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म पोस्टर को मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए रिलीज किया है. अभिनेत्री सारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नज़र आएंगी.
फिल्म का नया पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है. सारा ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस पोस्टर में सारा और सुशांत सिंह राजपूत पहली बार साथ में नजर आए हैं. सुशांत फिल्म में मेल लीड रोल प्ले कर रहे हैं. पोस्टर में सुशांत सारा को अपनी पीठ पर लाद कर पहाड़ चढ़ते नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bph0d2ln6fJ/?utm_source=ig_embed
पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में सारा ने लिखा, “No tragedy, no wrath of nature, no act of God can defeat the power of love!
जानिए क्यों पाकिस्तान में गूंजी किलकारियों से फराह खान ने कहा- मैं बनी खाला!
पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत पीठ पर सारा अली खान को लेकर पहाड़ों पर चढ़ते हुए नज़र आ रही हैं. सारा अली खान इसमें ट्रेडिशनल अवतार में हैं और मुस्कुरा रही हैं.
No tragedy, no wrath of nature, no act of God can defeat the power of love! Presenting the official #KedarnathPoster, teaser out at 12 noon @itsSSR #SaraAliKhan @RSVPMovies @RonnieScrewvala @gitspictures @pragyadav_ @ZeeMusicCompany #Kedarnath #jaibholenath 🙏 pic.twitter.com/lgdgIwC2db
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) October 29, 2018
फिल्म डारेक्टर अभिषेक कपूर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि कोई भी आपदा प्यार को नहीं हरा सकती. केदारनाथ ही वह फिल्म होगी जिससे सारा डेब्यू करेंगी.
यह फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस तरह यह साफ हो गया है कि केदारनाथ ही सारा की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. मेकर्स के आपसी विवाद के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट लगातार टलती चली जा रही थी, लेकिन इस पोस्टर के साथ हर तरह के कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है.