रियल मैड्रिड के नए युग में रोनाल्डो की कमी महसूस नहीं होगी : सेबालोस

ईस्ट रदरफोर्ड (अमेरिका)। स्पेन के फुटबाल खिलाड़ी डैनी सेबालोस का कहना है कि रियल मैड्रिड एक नए युग की शुरुआत कर रहा है और ऐसे में टीम को स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमी महसूस नहीं होगी। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सेबालोस ने कहा कि कोच जुलेन लोपेतेगुई के मार्गदर्शन में टीम नए सांचे में ढल रही है।

रोनाल्डो

इस साल समर सीजन में रोनाल्डो जुवेंतस क्लब में शामिल हो गए। रियल ने इंटरनेशनल चैम्पियंस कप के दौरान कुछ खिलाड़ियों के साथ करार किया है।

यह भी पढ़ें:-राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में शिवसेना का एनडीए उम्मीदवार को समर्थन

सेबालोस ने कहा, “हम बिल्कुल अलग तरीके से खेल रहे हैं। फुटबाल का इस्तेमाल भी अलग तरीके से कर रहे हैं और पिच पर हमारी पोजीशन भी अलग है।”

उन्होंने कहा, “रियल की टीम गोल स्कोर कर रही है। गारेथ बेल, करीम बेंजेमा और मार्को आसेंसियो ऐसा कर रहे हैं, तो आपको रोनाल्डो की अनुपस्थिति महसूस नहीं होगी।”

LIVE TV