रामपुर के जयतोली गांव में महिला विवाद: हरियाणा के चार युवकों ने परिवार पर किया हमला, ग्रामीणों ने बांधकर की पिटाई

रामपुर के जयतोली गांव में रविवार सुबह हरियाणा से आए चार युवकों ने दो परिवारों पर हमला कर हड़कंप मचा दिया। महिला से जुड़े विवाद के चलते हुई इस मारपीट में ग्रामीणों ने चारों आरोपियों को पकड़कर बांध दिया और उनकी पिटाई की। पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के अनुसार, हरियाणा के यमुनानगर, जगादरी की गंगानगर कॉलोनी निवासी इशिका ने बताया कि वह एक साल पहले जयतोली गांव के रतिपाल के साथ रहने आई थी। इशिका का अपने पहले पति राहुल से विवाद चल रहा था। रविवार तड़के राहुल अपने दोस्तों रोहित, राजू और शिवम के साथ जयतोली पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने गलती से रतिपाल के पड़ोसी रामगोपाल के घर पर हमला कर दिया। दरवाजा खुलते ही चारों ने रामगोपाल के बेटे अर्जुन, पत्नी प्रीति और बेटी सोनम पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए।

शोर सुनकर रतिपाल और इशिका मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी लोहे की रॉड और पाइप से हमला कर दिया। चीखपुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और चारों युवकों को घेरकर बांध लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राहुल ने बताया कि उसकी शादी 2018 में इशिका से हुई थी, और वह अपने तीन साल के बेटे हर्ष को लेने जयतोली आया था। इस दौरान विवाद बढ़ गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि महिला से जुड़े विवाद के कारण मारपीट हुई। मामले की जांच चल रही है और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV