
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल पर लगे दुष्कर्म के आरोपों में नया मोड़ आया है। यश ने प्रतापगढ़ की एक युवती और उसके तीन सहयोगियों पर खुल्दाबाद थाने में शिकायत दर्ज की है, जिसमें उन्होंने युवती पर आठ लाख रुपये की उगाही, मोबाइल-लैपटॉप चोरी, और आत्महत्या की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यश का दावा है कि यह पूरा मामला उन्हें फंसाने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने की साजिश है।

यश दयाल की शिकायत
यश ने अपनी तहरीर में बताया कि 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए उनकी मुलाकात प्रतापगढ़ की एक युवती से हुई थी। युवती ने समय-समय पर इलाज, कॉलेज फीस, और शॉपिंग के नाम पर उनसे पैसे उधार लिए, कुल मिलाकर करीब आठ लाख रुपये। उसने मई 2025 तक पैसे लौटाने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। यश ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो युवती ने आत्महत्या की धमकी दी और उनके माता-पिता को गालियां दीं। इसके अलावा, युवती ने मुलाकात के बहाने उनका आईफोन, लैपटॉप, और अन्य सामान चोरी कर लिया।
यश ने दावा किया कि युवती और उसके तीन सहयोगी 5-10 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर एक गिरोह चलाते हैं, जो भोले-भाले लोगों से धन उगाही करता है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में उनके खिलाफ दायर शिकायत इसी साजिश का हिस्सा है, ताकि उन्हें आठ लाख रुपये लौटाने न पड़े। यश ने यह भी बताया कि इस मानसिक प्रताड़ना के कारण उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रहना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से युवती और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
युवती के आरोप
दूसरी ओर, गाजियाबाद की इंदिरापुरम निवासी युवती ने 21 जून 2025 को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल (IGRS) पर यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी। उसने दावा किया कि वह यश के साथ पांच साल (2020 से) से रिलेशनशिप में थी। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई और पहली बार प्रयागराज में मिले। युवती का कहना है कि यश ने शादी का वादा करके उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। उसने बताया कि वह कई बार यश के घर रही और उनके परिवार ने उसे भावी बहू के रूप में स्वीकार किया था।
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि 2022 में यश गुजरात टाइटंस के साथ IPL चैंपियन बने थे, तब वह फाइनल मैच में उनके परिवार के साथ मौजूद थी। लेकिन पिछले ढाई साल में यश ने कई अन्य लड़कियों से संबंध बनाए, जिससे उसे गहरा मानसिक आघात पहुंचा। उसने चैट, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल रिकॉर्ड, और फोटो को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है। उसका कहना है कि इस तनाव के कारण उसने कई बार आत्महत्या की कोशिश की।
पुलिस कार्रवाई
युवती की शिकायत के बाद, गाजियाबाद पुलिस ने 7 जुलाई 2025 को इंदिरापुरम थाने में यश दयाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 (शादी का झूठा वादा कर यौन संबंध) के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि युवती का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा और उसका मेडिकल परीक्षण होगा।
यश ने 9 जुलाई को खुल्दाबाद थाने में अपनी शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने युवती और उसके सहयोगियों के खिलाफ FIR की मांग की। पुलिस दोनों पक्षों के दावों की जांच कर रही है। गाजियाबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रांस-हिंदन) पाटिल निमिष दशरथ ने कहा कि यश ने अपना बयान दर्ज कराया है और मामले की गहन जांच चल रही है।
विवाद का प्रभाव
यह मामला यश दयाल के करियर पर गंभीर सवाल उठा रहा है, जिन्होंने IPL 2025 में RCB की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यश ने 15 मैचों में 13 विकेट लिए थे और विराट कोहली, रजत पाटीदार के साथ रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में शामिल थे। न तो यश ने और न ही RCB ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।