
कोटा जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चंबल नदी के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में करौली के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए। यह परिवार मध्यप्रदेश के इंदौर में गोद भराई समारोह में शामिल होने के बाद टेंपो ट्रैक्स से करौली लौट रहा था। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बूढ़ादीत थाना अधिकारी रघुनाथ सिंह के अनुसार, हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। करौली के सिताबाड़ी निवासी परिवार इंदौर से लौट रहा था, तभी चंबल पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी टेंपो ट्रैक्स को पीछे से टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर से टेंपो ट्रैक्स अनियंत्रित होकर एक अन्य वाहन से टकरा गया। हादसे में गीता सोनी (63), उनके बेटों अनिल सोनी (48), बृजेश सोनी (45), और दामाद सुरेश सोनी (45) की मौत हो गई। अनिल और बृजेश ज्वैलर थे, जबकि सुरेश भरतपुर में सरकारी शिक्षक थे।
हादसे में 15 से अधिक लोग सवार थे। घायलों को पहले बूंदी के दहीखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया। सात घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में चालक के झपकी लेने की संभावना जताई जा रही है। अज्ञात वाहन का चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए रखे गए हैं। हादसे के बाद करौली में शोक की लहर है, और स्थानीय बाजार बंद रहे।