राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में शिवसेना का एनडीए उम्मीदवार को समर्थन

नई दिल्ली। राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए शिवसेना ने कहा कि वह राजग के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात कर नौ अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए समर्थन मांगा था। राउत ने कहा, ‘‘अमित शाह ने उद्धव जी से बात की और शिवसेना से समर्थन मांगा। हमने जद (यू) उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला लिया है क्योंकि उपसभापति का पद गैर-राजनीतिक है।

udhav thackrey

जनता दल (युनाइटेड) के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उपसभापति के लिए नौ अगस्त को होने वाले चुनाव में राजग के उम्मीदवार  हैं। इस उम्मीदवारी पर घटक दलों में फूट पड़ी है, अकाली दल इसके विरोध में आ गया है। जबकि उद्धव छाकरे से सलाह ना लेने पर शिवसेना की नाराजगी की खबरे आ रही थी। लेकिन अब राज्यसभा सांसद ने इस बात का खंडन किया।

हरिवंश पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने हैं। उन्होंने कहा, “मुझे मीडिया से पता चला है कि राज्यसभा उपसभापति पद के लिए मैं राजग का उम्मीदवार हूं। मैं राजग के दलों के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं। मुझे आशा है कि मैं सफल होऊंगा।”

यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहा है, हरिवंश ने कहा कि हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि उच्च संवैधानिक पदों पर एक आम सहमति होनी चाहिए और उन्होंने विपक्षी पार्टियों से इस दिशा में काम करने का आग्रह किया।

सोमवार को लोकलेखा समिति का चुनाव हार जाने के बारे में पूछे जाने पर हरिवंश ने कहा कि यह चुनाव उन्होंने अपने व्यक्तिगत स्तर पर लड़ा था। उन्होंने कहा, “मैं राजग उम्मीदवार हूं और इस बार काफी समर्थन होगा।” उल्लेखनीय है कि बिहार में जद(यू) और भाजपा सत्ताधारी गठबंधन में साझेदार हैं।

यह भी पढ़े: भारत बंद हुआ सफल, लोकसभा में एससी/एसटी कानून संशोधन विधेयक पारित

उपसभापति पद का चुनाव कड़ा होगा, क्योंकि विपक्षी खेमे के पास भाजपा नेतृत्व वाले राजग से संख्या बल अधिक है। चुनाव परिणाम बीजद, एआईएडीएमके, तेलंगाना राष्ट्र समिति और वाईएसआर कांग्रेस जैसी पार्टियों के रुख पर निर्भर करेगा, जो खास परिस्थितियों में सरकार के साथ गठजोड़ कर सकती हैं।

LIVE TV