विंबलडन 2025: यानिक सिनर ने जोकोविच को हराकर फाइनल में बनाई जगह, कार्लोस अल्कारेज से होगी खिताबी भिड़ंत

लंदन में चल रहे विंबलडन 2025 के पुरुष एकल सेमीफाइनल में 11 जुलाई 2025 को शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

अब खिताबी मुकाबले में उनका सामना मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्कारेज से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से मात दी थी।

सेमीफाइनल का रोमांच
सिनर ने जोकोविच के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सर्विस और ग्राउंडस्ट्रोक्स का दम दिखाया। पूरे मैच में उन्होंने जोकोविच को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 1 घंटे 58 मिनट में जीत हासिल की। यह सिनर की जोकोविच पर लगातार दूसरी ग्रैंड स्लैम जीत है, इससे पहले उन्होंने 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी जोकोविच को हराया था। दूसरी ओर, अल्कारेज ने फ्रिट्ज के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की, जिसमें चौथा सेट टाईब्रेक तक गया।

LIVE TV