आरबीआई ने दिया बड़ा मौका, आज से नहीं बंद होंगे मोबाइल वॉलेट

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मोबाइल वॉलेट यूज करने वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि 28 फरवरी के बाद भी उनके वॉलेट में पड़ा बैलेंस अब खत्म नहीं होगा। साथ ही उपभोक्ता अपने वॉलेट में पड़े पैसों का इस्तेमाल सामान खरीदने में कर सकते हैं।

आरबीआई ने

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश में लाइसेंस प्राप्त सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने ग्राहकों का केवाईसी नॉर्म्स पूरा करने के लिए 28 फरवरी 2018 तक का समय दिया था। लेकिन ज्यादातर कंपनियां आरबीआई के इस आदेश का पालन नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें : होलिका दहन के बाद और होली खेलने के पहले जरूर करें ये काम

वहीँ आरबीआई के डिप्टी डायरेक्टर बीपी कानूनगो ने कहा कि कस्टमर 1 मार्च से बिना केवाईसी के लिए वॉलेट में पैसा नहीं डाल पाएंगे। इसके साथ किसी को पैसा भी नहीं भेज सकेंगे।

आरबीआई का सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को निर्देश है कि वो अपने यूजर्स की बेसिक केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लें।

यह भी पढ़ें:-डॉक्टर की फटी रह गई आंखें, जब लड़के ने दिए 20 अंडे वो भी साबुत

बता दें कि देश के करीब 80 प्रतिशत यूजर्स का केवाईसी अबतक अपडेट नहीं हुआ है।

फिलहाल कुछ मोबाइल वॉलेट कंपनियां ग्राहकों के बीच में यह अफवाह फैला रही थीं कि उनकी सर्विस 1 मार्च के बाद भी बिना केवाईसी ग्राहकों के लिए सुचारू रूप से चलती रहेंगी। जिसके लिए वॉलेट  कंपनियां मीडिया हाउस को भी गलत प्रेस विज्ञप्ति भेजकर गुमराह कर रही थी।

यह भी पढ़ें:- फ्लाइट में लगातार गैस छोड़ रहा था यात्री, बदबू ने करा दी इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि अभी तक मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए आदेश को पूरा नहीं कर पाई हैं।

यह भी पढ़ें : चल गया पता… इस वजह से लड़की-लड़के की तरफ और लड़का-लड़की तरफ होता है Attract

सबसे पहले ग्राहकों को अपने मोबाइल वॉलेट को आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक कराना होगा, इसके बाद आपका मोबाइल वॉलेट सुरक्षित हो जाएगा। जियो मनी, एयरटेल मनी,  पेटीएम, मोबिक्विक जैसे मोबाइल वॉलेट कंपनियां अपने ग्राहकों को समय-समय पर केवाईसी पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन दे रहीं हैं। जिससे आप बहुत आसनी से अपने मोबाईल फोन में एक्सेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

देखें वीडियो:-

LIVE TV