होलिका दहन के बाद और होली खेलने के पहले जरूर करें ये काम

होलिका दहन की रात का ज्योतिष में विशेष महत्व है. पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ होली की रात पूजा-पाठ या कोई उपाय करता है तो उसकी मनोकामनाएं पूरी होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. इन उपायों से बुरा समय दूर हो जाएगा और अच्छा समय आएगा. इन उपायों की मदद से सुख-समृद्धि के साथ सेहत भी अच्छी रहेगी.

होलिका दहन की रातउपाय

होली की सुबह 11 बिल्व पत्रों पर सफेद चंदन की बिंदी लगाएं शिवलिंग पर चढ़ाएं. शिवजी को खीर का भोग लगाएं. इससे शिवजी की कृपा मिल सकती है.

होली की रात 12 बजे मुख्य दरवाजे पर गुलाल छिड़कें. दरवाजे की दोनों तरफ दो दोमुखी दीपक जलाएं. दोमुखी यानी दीपक को दो तरफ से जलाना है. जब दीपक बुझ जाए तो दोनों दीपक होलिका दहन में डाल दें.

अगर कोई व्यक्ति बुरी नजर की वजह से लंबे समय से बीमार है और दवाओं का असर नहीं हो रहा है तो एक नारियल का गोला लें, उसमें अलसी का तेल भरें और थोड़ा सा गुड़ डालें. इसके बाद बीमार व्यक्ति के शरीर से 7 बार या 11 बार वार लें. वारने के बाद ये नारियल होलिका दहन में डाल दें. इस उपाय से बुरी नजर उतर सकती है.

सभी मनोकामना की पूर्ति के लिए होली पर सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद हनुमानजी को पांच लाल फूल चढ़ाएं. इसके बाद रोज सुबह ये उपाय करें. इससे जल्दी ही सारी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.

 

LIVE TV