रामदेव बोले, “अवैध नागरिक चाहे वो किसी भी देश का हो उससे देश को खतरा”

हरिद्वार|  कल योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और कई रगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए इस मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव ने अवैध रूप से भारत मे रहने वाले लोगों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इन लोगों से देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को खतरा है।

baba ramdev

बाबा रामदेव ने पहली बार दूसरे देशों से अवैध रूप से भारत मे आकर रहने वाले लोगों पर बड़ा बयान दिया योगगुरु ने कहा कि कोई भी अवैध नागरिक चाहे वो किसी भी देश का नागरिक हो उससे देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को खतरा है चाहे वो बांग्लादेश का ही अवैध रूप से आया नागरिक हो उसे देश मे नहीं रहने देना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें: अधिकारियों की लापरवाही, कहीं पड़ जाये न बच्चों पर भारी

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आचार्य जी का जन्म ही रोगियों के लिए भारतीय संस्कृति के लिए है इस दिन आज रक्त दान किया और औषधीय पेड़ों का वृक्षारोपण किया। बाबा रामदेव ने सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद की शरण में जाने को कहा और बताया कि आयुर्वेद मानव शरीर के लिए वरदान है।

यह भी पढ़ें: एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठनों के बीच हुई झड़प

वहीँ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज पूरा देश जड़ी बूटियों के महत्व को समझ चुका है और पतंजलि इसके लिए निमित्त बना ये हमारे लिए सौभाग्य है।

LIVE TV