अधिकारियों की लापरवाही, कहीं पड़ जाये न बच्चों पर भारी

 हरिद्वार| आज कल देश में चारो तरफ बारिश का कहर जारी है। अधिकतर गाँव और शहरों में जलभराव आम हो गया है। ऐसी दशा में सबसे ज्यादा समस्या उन गाँवों के बच्चों को स्कूल जाने में है, जहाँ अच्छी सड़कों की व्यवथा नहीं है। सड़कों का खस्ता हाल किसी से छुपा नहीं हैं।

haridwar

आज हम बात कर रहे हैं हरिद्वार  के श्यामपुर के गजीवाली गांव की। जहाँ  इन दिनों स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के छोटे छोटे बच्चों  को जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे है। बताया जा रहा है कि यहां पर पुलिया बनाने के लिए ठेकेदार ने पिलर के लिए बड़े बड़े गडढे खोदे थे। तब से ये सड़क ऐसे ही पड़ी है।

यह भी पढ़ें: एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठनों के बीच हुई झड़प

इससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन की हीलाहवाली के कारण अब तक इस मार्ग पर पुलिया का निर्माण नहीं किया गया। जबकि मार्ग को बनाने के लिए 6 महीने पहले ही टेंडर पास हो गया था। बता दें कि हरिद्वार धर्मनगरी है और इस इलाके से पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक आते हैं। जो बीजेपी की सरकार में सरकारी प्रवक्ता भी हैं।

यह भी पढ़ें: आमरण अनशन पर अटल है स्वामी, गंगा माता के लिए नहीं सुनी बहन उमा भारती की बात

लेकिन इस इलाके की ऐसी गति  को देखकर लगता नहीं कि ये इलाका वीआईपी है। वहीं मामले पर बोलते हुए डीएम ने कहा कि उन्हें  मामले की जानकारी है। उन्होंने कहा कि आपदा राहत कोष से जल्द ही गडढ़ों को भरवाया जाएगा।

LIVE TV