
मेरठ के चर्चित ‘मुस्कान कांड’ और सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए ग्राइंडर मशीन से शव के टुकड़े-टुकड़े कर बैग व पॉलिथीन में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।
मृतक की पहचान राहुल (40 वर्ष) के रूप में हुई, जो जूते का कारोबार करता था और चुन्नी मोहल्ले का रहने वाला था। राहुल की पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि 18-19 नवंबर की रात रूबी ने घर में प्रेमी गौरव को बुलाया और लोहे की रॉड से सोते हुए राहुल की हत्या कर दी। अगले दिन दोनों ने बाजार से ग्राइंडर, बैग और पॉलिथीन खरीदकर शव के टुकड़े किए और ठिकाने लगाया।
मामला उस समय खुला जब 15 दिसंबर को पतरौआ रोड स्थित ईदगाह के पास नाले में पॉलिथीन में शव के टुकड़े मिले। एक टुकड़े पर ‘राहुल’ नाम का टैटू देखकर पुलिस ने जांच शुरू की। राहुल के लापता होने की रिपोर्ट रूबी ने ही 24 नवंबर को दर्ज कराई थी, लेकिन पूछताछ में उसके बयानों में विरोधाभास मिला। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो हत्या में इस्तेमाल रॉड, ग्राइंडर, हीटर और अन्य सबूत बरामद हुए।
वारदात और भयावह तब हो गई जब राहुल के मासूम बच्चों (12 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटी) ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मां और ‘अंकल’ को पिता के शव के टुकड़े करते और बैग में भरते देखा। कुछ रिपोर्ट्स में बच्ची ने यह भी खुलासा किया कि पापा के बाहर होने पर घर पर तीन ‘अंकल’ आया करते थे।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और वाहन बरामद कर लिए हैं, लेकिन शव के कुछ हिस्से अभी लापता हैं। जांच जारी है और यह साजिश प्रेम प्रसंग व घरेलू विवाद से जुड़ी बताई जा रही है।





