एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठनों के बीच हुई झड़प

रिपोर्ट- सुनील सोनकर

मसूरी। एमपीजी कॉलेज में नये छात्रों को लुभाने के लिये एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठन के बीच जमकर झड़प होने से कालेज में जमकर हंगामा हुआ। वही दोनो छात्र संगठन द्वारा एक दूसरे के खिलाफ हूटींग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज में नये छात्रों के एडमीशन फार्म भरे जाने को लेकर दोनो छात्र संगठन द्वारा नये छात्रों को अपनी ओर लुभाया जा रहा था। जिसको लेकर दोनो छात्र संगठन आपस में भीड गए और एक दूसरे के खिलाफ जमकर हुटींग करने लगे जिससे कालेज में हगामा हो गया।

abvp

एबीवीपी छात्र नेता राजेंद्र रावत और आशीष जोशी ने बताया कि नये छात्रों के एडमीशन को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी द्वारा अपनी अपनी टेबल लगाई गई थी और दोनो छात्र संगठनों द्वारा नये एडमीशन करा रहे छात्र-छात्राओं की मदद की जा रही थी।

ऐसे में एबीवीपी के टेबल पर ज्यादा छात्र होने  पर एनएसयूआई से जुड़े छात्र भड़क गए और एबीवीपी छात्र संगठन के खिलाफ हुटींग करने लगे जिसके बाद दोनो पक्षो में जमकर झड़प हो गई उन्होंने कहा कि वर्तमान छात्रसंध अध्यक्ष आशीष रावत द्वारा ना तो कॉलेज हित में हुछ किया गया ना छात्रों के हित के लिये जिससे छात्र एनएसयूआई के पक्ष में नही है ऐसे में कॉलेज के चुनाव होने वाले है जिसमें छात्र एबीवीपी के पक्ष में नजर आ रहे है जिससे एनएसयूआई बौखला गई है। उन्होंने कहा  कि इस बार चुनाव में एबीवीपी सभी सीटों को जीत कर कॉलेज में अपना पंचम लहरायेगे।

यह भी पढ़े: फेसबुक पर प्यार से कंगाल हुआ युवक, ऑनलाइन प्रेमिका ने गिरवी रखवा दिया घर

एनएसयूआई नेता और छात्रसंध अध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि उनके द्वारा कॉलेज और छात्र हितों के लिये सबसे जयादा काम किये है वहीं उनके द्वारा चुनाव के समय किए गये वादे में से कुछ को छोड़ कर सभी वायदे पूरे किये गए है। ऐसे में कॉलेज के छात्र एनएसयूआई के साथ है और इस बार भी कालेज में एनएसयूआई सभी सीटो में जीत हासिल करेगे और एबीवीपी को पिछले साल की तरह इस साल भी करारा जबाब देगी।

LIVE TV