मुंबई। डेरा सच्चा सौदा के मुखिया राम रहीम सिंह इंसान को हुई सजा के बाद हर दिन कोई न कोई खुलासा हो रहा है। कुछ दिनों से राम रहीम से ज्यादा हनीप्रीत सुर्खियों में छाई हुई हैं। केस की कार्रवाई के बाद बाबा राम रहीम और हनीप्रीत की कहानी पर्दे पर नजर आने वाली है। राम रहीम पर बायोपिक बनने जा रही है। तय स्टारकास्ट के साथ इसकी पूरी तैयारी हो गई है।
राम रहीम पर बनने जा रही बायोपिक की शूटिंग मंगल वार से शुरू होने वाली है। इस फिल्म की स्टार कास्ट भी तय हे चुकी है। फिल्म में राम रहीम के किरदार को रजा मुराद निभाते दिखेंगे। वहीं हनीप्रीत के जबरदस्त किरदार में रखी सावंत नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में पड़ीं ‘हसीना’, केस दर्ज
राखी सावंत के अलावा एक और कंट्रोवर्शियल एक्टर इस फिल्म का हिस्सा होंगे। बिग बॉस के फाइनिस्ट और कंटेस्ट रह चुके एजाज खान भी फिल्म में दिखेंगे। एजाज फिल्म में जांच अधिकारी का किरदार अदा करेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन आशुतोष मिश्रा करेंगे।
यह भी पढ़ें: इलियाना ने शेयर की तस्वीर, यूजर्स ने बॉयफ्रेंड को बता दिया बाप
डेरा सच्चा सौदा के मुखिया बाबा राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा सुना दी है। जज जगदीप सिंह ने उन्हें दो रेप केस मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई है। कुल मिलाकर राम रहीम को 20 साल की सश्रम सजा सुनाई गई है।