इलियाना ने शेयर की तस्‍वीर, यूजर्स ने बॉयफ्रेंड को बता दिया बाप

मुंबई। बॉलीवुड स्‍टार जब भी प्‍यार में पड़ते हैं तो वह आमतौर पर मीडिया से इस बात को छिपाने की कोशिश करते हैं। न केवल मीडिया बल्कि स्‍टार्स अपने फैंस से भी अपनी पर्सनल रिलेशनशिप शेयर करना पसंद नहीं करते है। वहीं कुछ स्‍टार्स ऐसे भी हैं जो अपनी लाइफ का कोई भी पहलू फैंस से छिपाने में दिलचस्‍पी नहीं रखते। इस बात का सबूत इलियाना डीक्रूज द्वारा शेयर की गई एक तस्‍वीर हैं।

हाल ही में इलियाना ने सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर शेयर की है। ये तस्‍वीर जाहिर करती है कि इलियाना अपने फैंस के काफी करीब हैं। वह अपनी पर्सनल रिलेशनशिप भी उनके छिपाना नहीं चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी के बाद मदीना के साथ नजर आईं स्‍मृति ईरानी, देखें तस्‍वीरें

इलियाना ने इंस्‍टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड को किस करते हुए एक तस्‍वीर शेयर की है। ये तस्‍वीर उनके बॉयफ्रेंड के लिए इलियाना के प्‍यार को बखूबी दिखाती है। वह उन लोगों में से हैं जिनके लिए प्‍यार और रिश्‍तों में कुछ छिपाने जैसा नहीं होता।

यह भी पढ़ें: जानिए राजकुमार ने किसे कहा- ‘चल तू अपना काम कर’

इलियाना के बॉयफ्रेंड का नाम एंड्रयू नीबोन हैं। एंड्रयू एक फोटोग्राफर है। इलियाना पहले भी कई बार अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्‍वीरें शेयर कर चुकी हैं। हालांकि वह अपनी इस तस्‍वीर पर काफी ट्रोल भी हो रही हैं। जहां 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों ने इस तस्‍वीर को पसंद किया है वहीं कई यूजर्स ने इस पर उल्‍टे सीधे कमेंट भी किए हैं।

कुछ ने तो इलियाना के बॉयफ्रेंड को उनका बाप बता दिया। इसके अलावा भी इसपर कई कमेंट्स हुए हैं। इस तस्‍वीर के अलावा सोशल मीडिया पर दोनों के साथ की कई तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं।

 

A moment. In a world of madness.

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on Sep 17, 2017 at 2:29am PDT

बॉलीवुड स्‍टार

बॉलीवुड स्‍टार

बॉलीवुड स्‍टार

बॉलीवुड स्‍टार

बॉलीवुड स्‍टार

बॉलीवुड स्‍टार्स

बॉलीवुड स्‍टार

LIVE TV