मुंबई। डेरा सच्चा सौदा के मुखिया राम रहीम सिंह इंसान पर बन रही बायोपिक की खबर बीते दिनों सामने आई थी। कुछ दिन पहले आई खबर के मुताबिक बाबा राम रहीम की बायोपिक की शूटिंग शुरू होने वाली थी। अब फिल्म के पहले गाने की तस्वीरें सामने आ गई हैं।
फिल्म के पहले गाने के बोल ‘बेवफा आइटम’ हैं। खबरों के मुताबिक बेवफा आइटम फिल्म का टाटल ट्रैक है। पहले गाने बेवफा आइटम की कई तस्वीरें अबतक साने आ गई है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में राखी सावंत हनीप्रीत कौर के किरदार में शॉर्ट ड्रेस में हैं।
तस्वीरों में राखी एक बाबा के साथ दिख रही हैं। तस्वीर में बाबा का किरदार निभा रहे एक्टर का खुलासा नहीं हुआ है। इन तस्वीरों में राखी के साथ एजाज ख़ान भी दिखे हैं। हालांकि बीते दिनों आई खबर के मुताबिक राम रहीम की बायोपिक में वेटेरन एक्टर रजा मुराद राम रहीम इंसान के किरदार को निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial: मां बनने के बाद भी बॉलीवुड की ‘बेबो’ की कायल है दुनिया
बॉलीवुड में अबतक सच्ची घटना से प्रेरित होकर कई फिल्में बन चुकी हैं। इस लिस्ट में अब राखी सावंत और उनके भाई नई फिल्म जोड़ रहे हैं। इस फिल्म को राखी सावंत और उनके भाई राकेश सावंत मिलकर बना रहे हैं। फिल्म का नाम ‘अब होगा इंसाफ’ तय किया गया है।
यह भी पढ़ें: सूर्योदय के साथ पधार गईं ‘रानी पद्मावती’, नए पोस्टर्स लॉन्च
बता दें, डेरा सच्चार सौदा के मुखिया बाबा राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई है। जज जगदीप सिंह ने उन्हें दो रेप केस मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई है। कुल मिलाकर राम रहीम को 20 साल की सश्रम सजा सुनाई गई है।
राम रहीम को हुई सजा के बाद हर दिन कोई न कोई खुलासा हो रहा है। कुछ दिनों से राम रहीम से ज्यादा हनीप्रीत सुर्खियों में छाई हुई हैं। राम रहीम की बायोपिक से और भी कई राज से पर्दा उठ सकता है।