मुंबई। बॉलीवुड की बेबो आज 36 की हो गई हैं। करीना कपूर खान का आज जन्मदिन है। करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को हुआ था। कपूर परिवार की ये बेटी बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपने आगे झुका चुकी हैं। करीना ने शादी ही नहीं मां बनने के बाद भी लोगों को अपना दीवाना बना रखा है।
ग्लैमर की दुनिया में जहां ये माना जाता है कि शादी और बच्चे हो जाने के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है लेकिन करीना ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। हाल ही में करीना ने फिल्मफेयर के लिए सिज़लिंग फोटोशूट कराया था।
यह भी पढ़ें: सूर्योदय के साथ पधार गईं ‘रानी पद्मावती’, नए पोस्टर्स लॉन्च
मां बने महज 8 महीने बाद ही करीना ने साबित कर दिया कि वह किसी सुपर वुमन से कम नहीं है। उनमें बेटी, बहन पत्नी, बहू और मां की जिम्मेदारी निभाने के अलावा अपने सपने पूरे करने की काबिलियत है।
यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार और विवादों के बाद दिखी पद्मावती की पहली झलक
तैमूर अली खान पटौदी के जन्म के बाद से करीना अपने फिगर को मेनटेन करने के लिए बहुत पसीना बहा रही थीं। करीना की मेहनत फोटोशूट में साफ नजर आई थी। डिलीवरी के बाद करीना का पहला फोटोशूट सामने आया था। उस फोटोशूट की तस्वीरें देख लोगों की आखें झपकना बंद हो गई थीं।
करीना का यह फोटोशूट फिल्मफेयर मैग्ज़ीन के सितंबर के संस्करण ‘द बिग फैशन ईशू’ के लिए है। कुछ समय पहले ही करीना ने फिल्म ‘वीरे दि वेडिंग’ की शूटिंग की शुरुआत की है। इस फिल्म के लिए करीना संग रिया कपूर और सोनम कपूर दिल्ली रवाना हुई थीं। करीना ने पहुंचने के बाद मेकअप के दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया था।