मुंबई। फिल्म ‘पद्मावती’ के दो नए पोस्टर लॉन्च हुए हैं। इससे पहले बीते दिन सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था। बीते दिन फिल्म पद्मावती की पहली झलक देखने को मिली थी। पहले पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा था, ‘रानी पद्मावती पधार रही हैं… कल सूर्योदय के साथ.’ टीम ने अपने इस वादे को बखूबी निभाया है।
फिल्म ‘पद्मावती’ का दो पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। दोनों पोस्टर में दीपिका पादुकोण का लुक रिवील हुआ है। पोस्टर्स में दीपिका भारी कपड़ों और गहनों से लदी हुई महारानी के अंदाज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फिल्म के दोनो पोस्टर को पूरी स्टार कास्ट ने शेयर किया है। तीनों ने ही अलग अलग कैप्शन दिए हैं। दो पोस्टर शेयर किए गए हैं जिसमें से पहले पोस्टर पर कैप्शन है और दूसरे को ऐसे ही पोस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार और विवादों के बाद दिखी पद्मावती की पहली झलक
पहले पोस्टर में दीपिका हाथ जोड़े नजर आ रही हैं। इसमें दीपिका का केवल ऊपरी हिस्सा है। वहीं दूसरे पोस्टर में दीपिका की पूरी तस्वीर है। दोनों ही तस्वीरों में उनके कपड़े और गहने अलग अलग हैं। इन पोस्टर्स के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है।
संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण लीड किरदार में हैं।
यह भी पढ़ें: फिर से होगी सर्जिकल स्ट्राइक, इस बार दुनिया बनेगी गवाह
शूटिंग के दौरान फिल्म विवादों में जुड़ी रही है। इससे पहले फिल्म का नाम केवल विवादों और दुर्घटनाओं में आ चुका है। कुछ महीनों पहले फिल्म की टीम काफी बुरे दौर से गुजर चुकी है। फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर हमला, सेट पर बम धमाका उसके कुछ समय बाद रणवीर सिंह का सेट पर घायल हो जाना।
फिल्म को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। जनवरी के आखिर में जयपुर में भंसाली के साथ सेट पर मारपीट हुई थी। जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में शूटिंग के दौरान घटना को अंजाम दिया गया था। राजस्थान के करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डारेक्टर पर फिल्म में रानी पद्मवती की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था।
देवी स्थापना के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से #Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/hYJonZCEEH
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 21, 2017
मल्लिका-ए-चित्तोड़, पद्मावती #Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/S3dH7g2onT
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) September 21, 2017
चित्तोड़ की महारानी, शौर्य और सौंदर्य का प्रतीक. रानीपद्मावती #Padmavati @FilmPadmavati @deepikapadukone @RanveerOfficial pic.twitter.com/BhcNCOMJtO
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 21, 2017