उत्तराखंड कांग्रेस की मांग- राहुल गांधी को दो पार्टी की कमान

राहुल गांधीदेहरादून। पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को देहरादून प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस के नबनिर्वाचित 225 सदस्यों की पहली बैठक हुई। इस बैठक के दौरान कई सदस्यों ने हिस्सा लिया जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश सहप्रभारी संजय कपूर, सहचुनाव अधिकारी गगनदीप सिंह और सचिन नायक थे। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के हाथ में पार्टी की कमान सौंपने का प्रस्ताव  पारित कर दिया है।

Movie Review : जूडी डेंच की एक्‍टिंग के आगे कायम रहा अली फजल का दबदबा

सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नव निर्वाचित पीसीसी सदस्यों को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी नव निर्वाचित पीसीसी सदस्य कांग्रेस पार्टी संगठन को ताकत प्रदान करने में मददकरेंगे और आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।

बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुए पारित

सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रस्ताव रखा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को निर्वाचित करने तथा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति का अधिकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया जाए।

इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगाते हुए पीसीसी सदस्यों ने इन नियुक्तियों के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत कर दिया। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश ने भी अपना प्रस्ताव रखा। उन्होंने राहुल गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसका प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने समर्थन किया। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।

विधुत विभाग के आदेश को ठेंगा दिखा रहे बिजली चोर, धड़ल्ले से कर रहे चोरी

LIVE TV