राम मंदिर निर्माण का एजेंडा पूरा करने के लिए हल्द्वानी पहुंचेंगे प्रवीण तोगड़िया

रिपोर्ट- अंकित साह 

हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया 19 सितंबर को हल्द्वानी पहुंचेंगे जहां वह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुभाष जोशी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए 21 अक्टूबर को 5 लाख अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अयोध्या को पहुंचेंगे।

तोगड़िया का आगमन

जिसके जरिए केंद्र  सरकार पर दबाव डाला जाएगा कि संसद में कानून लाकर सोमनाथ की तर्ज पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जाए। प्रांतीय संगठन मंत्री ने बताया कि 19 सितंबर को डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया  हल्द्वानी के एक निजी बैंकट हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन करेंगे।

यह भी पढ़े: विश्व हिंदी दिवस पर विशेष “हिंदी में बात है क्योंकि हिंदी में जज्बात है”

जिसके बाद स्थानीय डॉक्टर और वकीलों से मिलकर संगठन को मजबूत करने और राम मंदिर निर्माण को लेकर बात करेंगे। उन्होंने  ने बताया कि 21 अक्टूबर को उत्तराखंड से 5 लाख अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अयोध्या  पहुंचेंगे जिसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

LIVE TV