प्रसाद बना जहर, घर के मुखिया की मौत, पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट- राजन गुप्ता

मिर्जापुर नगर के  मुख्य बाजार वासलीगंज में रहने वाले इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रधानाचार्य जीके सिन्हा की प्रसाद खाने से मौत जबकि चार सदस्य अस्पताल में चल रहा है इलाज। मामला बीती रात का है जब सिन्हा के बेटे का कोई दोस्त वर्षों बाद उनसे मिलने आया हुआ था उनके साथ एक सरदार जी भी थे।

jahar

बरसों बाद मिले दोस्तों ने आपस मैं खूब सारी बातचीत की जिसके बाद साथ आए  सरदार जी ने परिवार के सभी सदस्यों को पंजीरी रूपी प्रसाद खिलाया और जब प्रसाद बच गया तो उसे दोबारा खिला दिया। जिसके बाद उठते ही जीके सिन्हा को चक्कर आया और वह लड़खड़ा कर गिर गए घरवालों ने सोचा किस स्वास्थ्य सही नहीं रहता इसलिए चक्कर खाकर गिर गए होंगे। उन्हें उठाकर ले जाकर कमरे में सुला दिया गया जिसके बाद उनके पुत्र ने कहा कि चलिए सब लोग सो जाते हैं और फिर सुबह देखा जाएगा।

परंतु सुबह जब घर के सदस्य के बीच कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस में देखा कि परिवार के सभी सदस्य अचेत पड़े हुए थे मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जीके सिन्हा को मृत घोषित कर दिया और परिवार के बाकी सदस्यों का इलाज शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े: एटीएस के जनक पूर्व डीजीपी श्रीराम अरुण का लम्बी बीमारी के बाद निधन, CM योगी ने जताया शोक

वहीं पुलिस का कहना है कि मुझे घर पर पुलिस तैनात की गई कर दी गई है बच्चे सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।

LIVE TV