सोनेलाल पटेल की जयंती पर अपना दल ने दिखाई सियासी ताकत, रैली में शामिल हुए सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष

अवनीश कुमार

लखनऊ। अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर अपना दल अनुप्रिया गुट ने अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन किया। डॉ. सोनेलाल की जयंती के माध्यम से अपना दल ने कई सियासी संकेत दिए और सभी क्षेत्रों की नियक्तियों में आरक्षण की मांग की।

अपना दल

इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान शामिल हुए और अपनी एकजुटता का सन्देश दिया।

रैली में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल ने हमेशा पिछड़ों की लड़ाई लड़ी है। उनकी इच्छा थी कि अपना दल हमेशा आगे बढ़े।

उन्होंने कहा कि सोनेलाल पटेल की सोच ने देश के विकास में भागीदारी दिखाई है। अपना दल की केंद्र और राज्य में भागीदारी है। अपना दल को और आगे ले जाना है।

कार्यकर्ता अपना दल को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि सोनेलाल पटेल हमेशा कहते थे संगठित हो, संघर्ष करो इसी मंत्र के साथ आज हम सब आगे बढ़ रहे। न्यायपालिका में पिछड़े और दलित समाज की भागीदारी अभी भी सुनिश्चित नहीं हो पाई है। जन स्वाभिमान रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि अपना दल और डॉ. सोनेलाल पटेल के विचार को बढ़ाने के लिए अनुप्रिया पटेल ने बहुत काम किया है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश पूरी दुनिया मे सम्मान पा रहा है। यूपी में पहले केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। अब बीजेपी की सरकार में जनता को सभी लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री की योजनाओं से आम आदमी का रहन-सहन सुधर गया है। प्रधानमंत्री आवास में यूपी नंबर वन बना है। विपक्ष की चिंता है कि 68 साल की उम्र में नरेंद्र मोदी दिन रात काम कर रहे हैं। विपक्ष हर कदम में षड्यंत्र कर रहा है। लेकिन सभी फेल हो रहे हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- शादी समारोह में एक बच्चे की करतूत ने खड़े कर दिए सबके कान, जांच में जुटी पुलिस

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि इस देश में जब तक जाति व्यवस्था खत्म नहीं होगी. तब तक समानता नहीं आएगी। भगवान बुद्ध ने सबसे पहले सामाजिक विषमता की लड़ाई लड़ी है। बड़ा वही है जो ऊंची जाति का होकर दलित और पिछड़ों की लड़ाई लड़े उनको उनका सम्मान दिलाये।

सोनेलाल पटेल के विचारों को आगे बढ़ाने का काम अनुप्रिया पटेल ने किया है। जाति व्यवस्था इस देश का कलंक है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बीएसपी मुखिया मायावती पर जमकर हमला बोला और कहा कि मायावती दलितों की हितैषी नहीं है. वह महज वोट के लिए दिखावा करती हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल के सपने को साकार करने में अनुप्रिया ने दिन रात एक किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन स्थापित किया है। मोदी जी ने सभी वर्ग का हित रखा है।

यह भी पढ़ें:- घर में घुसकर महिला के साथ दबंगों ने किया गैंगरेप, विरोध करने पर कर दी सारी हदें पार

उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में वह हुआ है जो कभी नहीं हुआ था। इस कार्य के बारे में कोई सोचता भी नहीं था। प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय बनाने का कार्य नरेंद्र मोदी ने किया है। पहले की सरकारों ने गरीबों का ध्यान नहीं रखा है। उज्जवल योजना सौभाग्य योजना समेत सभी योजनाओं को सफल किया गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV