शादी समारोह में एक बच्चे की करतूत ने खड़े कर दिए सबके कान, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन फोटोशूट और मेहमान लजीज व्यंजनों का आनन्द ले रहे थे। तभी नन्ही उम्र का एक मेहमान पूरे आत्मविश्वास के साथ समारोह में दाखिल हुआ और चंद पलों में ही नगदी और ज्वैलरी भरे बैग को लेकर सबकी आंखों के सामने से आसानी से निकल गया।

शादी समारोह

लाखों रुपये और ज्वैलरी से भरा बैग चोरी होने की जानकारी मिलते ही समारोह में हड़कम्प मच गया। सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गयी, जिसके आधार पर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

मझोला थाना क्षेत्र के काशीरामनगर स्थित महामाया सामुदायिक केंद्र में देर रात एक शादी समारोह चल रहा था। देर रात मेहमानों की उपस्थिति में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर फोटोशूट करवा रहें थे।

इसी दौरान स्टेज पर आए एक नाबालिग बच्चे ने स्टेज पर रस्मों को निपटाने में व्यस्त दिव्यांश का बैग चोरी कर लिया। दिव्यांश के बैग में ढाई लाख रुपये की नगदी और ज्वैलरी रखी हुई थी। बैग चोरी कर नाबालिग दिख रहा बच्चा मेहमानों के सामने से बैग लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:- घर में घुसकर महिला के साथ दबंगों ने किया गैंगरेप, विरोध करने पर कर दी सारी हदें पार

इस दौरान जब बच्चा बैग लेकर बाहर निकला, तो उसके साथ दो युवक भी नजर आए। जो चोरी का बैग और बच्चे को लेकर फरार हो गए।

दिव्यांश को काफी देर बाद बैग चोरी होने की जानकारी हुई। उसके बाद उन्होंने मेहमानों के साथ बैग को तलाश किया। लेकिन कहीं बैग ना मिलने के बाद सामुदायिक केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये गए।

यह भी पढ़ें:- इंसानियत हुई तार-तार… चार साल की मासूम के साथ चार नाबालिग बच्चों ने किया दुष्कर्म

सीसीटीवी फुटेज में बैग ले जा रहा बच्चा और दो युवक नजर आने के बाद दिव्यांश ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस शादी समारोहों में बैग चुराने वाले पुराने गिरोहों का रिकार्ड भी खंगाल रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV